Mumbai , 16 अक्टूबर . Actress सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जटाधरा’ सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार है. Thursday को मेकर्स ने फिल्म के पोस्टर जारी कर ट्रेलर रिलीज की घोषणा की.
यह सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म 7 नवंबर को हिंदी और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी.
मेकर्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर शेयर किया, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा का रौद्र और शक्तिशाली अवतार नजर आ रहा है. वहीं, सुधीर बाबू त्रिशूल थामे कमर पर हाथ रखकर दमदार अंदाज में खड़े हैं. पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, “जटाधरा की शक्ति अब प्रकट होने वाली है. इस दिव्य अनुभव के लिए तैयार हो जाइए. ट्रेलर कल रिलीज होगा. ‘जटाधरा’ 7 नवंबर से सिनेमाघरों में.”
मेकर्स ने दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिए फिल्म के कुछ गाने रिलीज कर दिए हैं, जिनमें पल्लो लटके और धन पिसाचिनी शामिल हैं.
फिल्म ‘जटाधरा’ में सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी, रोहित पाठक, राजीव कनकाला और सुभलेखा सुधाकर जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण किरदारों में दिखेंगे. फिल्म का निर्देशन अभिषेक जायसवाल और वेंकट कल्याण ने किया है, जबकि जी स्टूडियोज और प्रेरणा अरोड़ा इसके निर्माता हैं.
फिल्म का निर्माण उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रेरणा अरोड़ा, शिल्पा सिंघल और निखिल नंदा ने मिलकर किया है. अक्षय केजरीवाल और कुस्सुम अरोड़ा को-प्रोड्यूसर हैं, जबकि दिव्या विजय क्रिएटिव प्रोड्यूसर और भाविनी गोस्वामी सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर हैं. फिल्म का शानदार साउंडट्रैक जी म्यूजिक कंपनी ने प्रस्तुत किया है.
‘जटाधरा’ एक रहस्यमयी और रोमांचक कहानी का वादा करती है, जो दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखेगी. ट्रेलर रिलीज के साथ ही फिल्म की कहानी और किरदारों की झलक सामने आएगी, जिसका प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म 7 नवंबर को हिंदी और तेलुगु में रिलीज होगी.
–
एनएस/डीएससी
You may also like
AUS W vs BAN W Highlights: एलिसा हीली की एक और तूफानी सेंचुरी, बांग्लादेश को हराने के लिए ऑस्ट्रेलिया को मेहनत भी नहीं करनी पड़ी
महिला विश्व कप: एलिसा हिली का शतक, ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया
मुंबई में डिजिटल अरेस्ट कर व्यवसायी से 58 करोड़ की ठगी, तीन गिरफ्तार
यतीमखाना मामले में आजम खान की याचिका पर सुनवाई 15 नवम्बर को
मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद पर सुनवाई सात नवम्बर को