नई दिल्ली, 27 मई . दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 14 जिलाध्यक्षों की सूची में पूर्वांचल के एक भी व्यक्ति को शामिल नहीं किए जाने पर आम आदमी पार्टी (आप) ने कड़ी आपत्ति जताई. पार्टी के नेता ऋतुराज झा और आप के पूर्वांचल मोर्चा के दिल्ली अध्यक्ष अखिलेश पति त्रिपाठी ने भाजपा पर पूर्वांचल विरोधी रवैया अपनाने का आरोप लगाया है.
आप नेताओं ने मंगलवार को कहा कि भाजपा दिल्ली में रह रहे करीब 50 लाख पूर्वांचलियों से केवल वोट पाना चाहती है, लेकिन उन्हें संगठन में कोई प्रतिनिधित्व नहीं देना चाहती.
ऋतुराज झा ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली में 14 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की, लेकिन इनमें से एक भी जिलाध्यक्ष पूर्वांचल से नहीं हैं. यह भाजपा की पूर्वांचल विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. भाजपा ने अपने फाइव स्टार जिला कार्यालयों में पूर्वांचल के लोगों के लिए कोई स्थान नहीं छोड़ा है. यह केवल वोट लेने तक सीमित है, प्रतिनिधित्व देने में भाजपा हमेशा पीछे रही है.
उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा पूर्वांचल के लोगों को सम्मान और प्रतिनिधित्व देती रही है. जब दिल्ली में आप की सरकार थी, तब 12 विधायक पूर्वांचल से थे. पार्टी ने छठ पूजा पर छुट्टी की घोषणा की और जगह-जगह आयोजन कराए. हमें और दिलीप पांडे को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया, जिससे स्पष्ट है कि आम आदमी पार्टी पूर्वांचलियों को बराबरी का हक देती है.
इस दौरान, अखिलेश पति त्रिपाठी ने भी भाजपा पर भी जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले पूर्वांचलियों के लिए पानी, सीवर, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराईं. भाजपा ने न केवल पूर्वांचल के लोगों को नजरअंदाज किया है, बल्कि झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को बुलडोजर का डर दिखाकर भय का माहौल बना रखा है.
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के इस रवैये के खिलाफ आम आदमी पार्टी हर मंच से आवाज उठाएगी और एक-एक पूर्वांचली को जागरूक करेगी. पूर्वांचल समाज का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
–
पीकेटी/पीएसके/डीएससी
The post first appeared on .
You may also like
झारखंड में डीजीपी पद को लेकर केंद्र-राज्य के बीच तकरार कायम, नेता प्रतिपक्ष बोले- रिटायर आईपीएस से काम लेना असंवैधानिक
भारत का औद्योगिक उत्पादन अप्रैल में 2.7 प्रतिशत बढ़ा
कांग्रेस अपना मानसिक संतुलन खो चुकी है : अजय आलोक
फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेंगे आरसीबी और पंजाब किंग्स (प्रीव्यू)
यमुना में झाग बनने पर आप का भाजपा पर हमला, 'इतना प्रदूषण यमुना के इतिहास में कभी नहीं हुआ'