दौसा, 8 अगस्त . राजस्थान के दौसा के सिकंदरा थाना क्षेत्र में Friday की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग अस्पताल पहुंचने के क्रम में दम तोड़ दिए.
यह सड़क हादसा उस समय हुआ जब लोहे की गाटरों से भरा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर गया और दूसरी तरफ से आ रही कार पर पलट गया. बताया गया कि हादसे में घायल दो युवती और एक युवक को गंभीर हालत में jaipur रेफर किया गया, जहां अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना पर सिकंदरा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. हादसे के बाद ग्रामीण भी बड़ी संख्या में वहां इकट्ठा हो गए और राहत-बचाव कार्य में जुट गए.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा कलाई के कट के पास हुआ, जब सिकंदरा से jaipur की ओर जा रहा ट्रेलर अचानक डिवाइडर पर चढ़कर हाईवे की दूसरी ओर पहुंच गया. वहां से गुजर रही कार उसकी चपेट में आ गई. कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें से चालक यादराम मीणा, निवासी भजेडा और एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई. बताया गया कि बड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे घायलों और शवों को बाहर निकाला गया.
पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि ट्रेलर चालक को नींद की झपकी आ गई थी, जिसके चलते वह वाहन से नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हो गया.
जिला अस्पताल चौकी प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि हादसे में महावर मोहल्ला भजेड़ा टोड़ाभीम के रहने वाले मुकेश महावर, अर्चना मीणा, मोनिका और उसकी बहन वेदिका की मौत हो गई. मृतक यादराम महुवा में प्राइवेट कोचिंग सेंटर संचालित करता था, वह मोनिका, अर्चना व वेदिका को एग्जाम दिलवाकर वापस गांव लौट रहे थे. साथ ही, चालक की भी मौत हो गई है.
–
एएसएच/डीएससी
The post राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत appeared first on indias news.
You may also like
किसान और नागिन की अद्भुत दुश्मनी: उत्तर प्रदेश का अनोखा मामला
स्वप्न शास्त्र: सपनों के माध्यम से भावनाओं और भविष्य के संकेत
Bhopal Route Diversion: रक्षाबंधन पर घर से निकलने से पहले रास्ते देख लें, भोपाल पुलिस ने डायवर्ट किए हैं रूट
Saiyaara Box Office: अहान पांडे की 'सैयारा' ने 22 दिनों में वो कर दिखाया, जो 'छावा' 76 दिनों में भी न कर पाई
रूस और यूक्रेन के बीच होगा युद्धविराम? 15 अगस्त मिलेंगे ट्रंप और पुतिन, एक दशक बाद अमेरिका आएंगे रूसी राष्ट्रपति