Next Story
Newszop

पहलगाम हमले पर देश एकजुट, सभी दलों को मिलकर करना चाहिए काम : पवन बंसल

Send Push

चंडीगढ़, 29 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद देशभर में आक्रोश देखने को मिल रहा है. पहलगाम की घटना पर तमाम राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल ने टिप्पणी की.

पवन कुमार बंसल ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि इस मुश्किल घड़ी में सभी दलों को एकजुट रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि देश इस मामले में पूरी तरह से एकजुट है. ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई गई थी जिसमें कांग्रेस ने सरकार का समर्थन किया. इस तरह की स्थितियों से निपटने के लिए सभी पार्टियों को मिलकर काम करना चाहिए.

बंसल ने आगे सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महत्वपूर्ण ऑल पार्टी मीटिंग में शामिल नहीं हुए. बैठक में प्रधानमंत्री मोदी की गैर-मौजूदगी को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए. लेकिन, इन सवालों के जवाब देने की बजाय भाजपा और सरकार की ओर से विपक्षी दलों पर आरोप लगाने शुरू कर दिए गए. यह तरीका ठीक नहीं है.

बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाया था. इस हमले में 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था. यह हमला ऐसे समय हुआ था, जब पूरे देश से पर्यटक कश्मीर की वादियों में घूमने गए थे. यहां सीमा पार से आए आतंकियों ने पर्यटकों को उनके नाम पूछकर गोली मारी थी. इस घटना के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम भी उठाए.

आपको बताते चलें, पहलगाम हमले के मद्देनजर बुधवार को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक बुलाई गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे यह बैठक होगी. इसके अलावा, केंद्रीय कैबिनेट की बैठक भी बुधवार को प्रस्तावित है.

इससे पहले, पहलगाम हमले के अगले दिन 23 अप्रैल को सीसीएस की बैठक में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए गए थे.

पीएसके/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now