मुंबई, 25 मई . भारतीय स्टार्टअप्स ने इस हफ्ते 21 डील्स के जरिए 139.5 मिलियन डॉलर का फंड जुटाया है. यह देश के स्टार्टअप इकोसिस्टम को लेकर निवेशकों के विश्वास को दिखाता है.
इस हफ्ते की स्टार्टअप कंपनियों द्वारा जुटाई गई फंडिंग में पांच ग्रोथ स्टेज और 13 अर्ली स्टेज डील थीं. हालांकि, तीन स्टार्टअप्स ने फंडिंग राशि का खुलासा नहीं किया है.
आठ डील के साथ दिल्ली-एनसीआर शीर्ष पर था, जबकि चार डील के साथ बेंगलुरु दूसरे स्थान पर था.
इसके बाद मुंबई, चेन्नई, भुवनेश्वर और अहमदाबाद का स्थान था.
फिनटेक तीन डील के साथ इस हफ्ते सबसे अधिक फंडिंग प्राप्त करने वाली कैटेगरी थी, जिसके बाद ई-कॉमर्स, मीडिया एवं एंटरटेनमेंट सेक्टर का स्थान था.
इसके अतिरिक्त डीप टेक, हेल्थ टेक और साइबर सिक्योरिटी में निवेशकों की रुचि जारी रही.
आठ डील के साथ सीड फंडिंग का इस हफ्ते वर्चस्व रहा. इसके बाद सीरीज ए, बी और डी स्टेज में सबसे अधिक इन्वेस्टमेंट हुई.
सीड फंडिंग का अधिक मिलना दिखाता है कि निवेशक नए आईडिया में पैसा लगाने में अधिक रुचि दिखा रहे हैं.
ग्रोथ और लेट स्टेज सेगमेंट में स्टार्टअप्स को 65.75 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली. हेल्थटेक स्टार्टअप क्योरबे ने बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेंट्स द्वारा समर्थित सीरीज बी राउंड के साथ इस फंडिंग को लीड किया.
साइबर सिक्योरिटी फर्म क्लाउडएसईके ने सीरीज बी राउंड में 19 मिलियन डॉलर जुटाए, जबकि इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता यूलर मोटर्स ने 60 मिलियन डॉलर के राउंड के दूसरे चरण में 15 मिलियन डॉलर जुटाए.
फिनटेक प्लेयर्स द्वारा द्वार केजीएफएस और बॉर्डरलेस (स्टॉकल) ने भी फंडिंग हासिल की. अर्ली स्टेज में स्टार्टअप्स ने सामूहिक रूप से 73.75 मिलियन डॉलर जुटाए.
पिछले आठ हफ्तों में औसत फंडिंग प्रति सप्ताह 25 डील में 216.99 मिलियन डॉलर रही.
पिछले सप्ताह भारतीय स्टार्टअप ने सामूहिक रूप से 28 डील में लगभग 194.22 मिलियन डॉलर जुटाए.
पिछले सप्ताह के फंडिंग में नौ ग्रोथ और लेट-स्टेज राउंड और 18 अर्ली स्टेज के सौदे शामिल थे, जबकि एक स्टार्टअप ने अपनी फंडिंग राशि का खुलासा नहीं किया.
–
एबीएस/
The post first appeared on .
You may also like
फिर से कोरोना का कहर, ठाणे में कोरोना से युवक की मौत
अमेरिका भेजे गए कई टन भारतीय आम नष्ट क्यों करने पड़े, क्या है पूरा मामला
KKR के खिलाफ 37 गेंद पर शतक ठोकते ही हेनरिक क्लासेन ने रचा इतिहास, यूसुफ पठान की कर ली बराबरी
Health Tips : गर्भावस्था के दौरान जूस नहीं तो क्या पीना चाहिए, यहां मिलेगा जवाब...
मेटल सेक्टर के इस PSU Stock में आ गई जान, बॉन्ड जारी करेगी कंपनी, हैवी वॉल्यूम के साथ चार्ट पर ब्रेकआउट