Patna, 29 अगस्त . बिहार के दरभंगा में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान कांग्रेस और राजद के मंच से Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर विरोध तेज हो गया है. Friday को बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार ने भी Prime Minister मोदी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी की निंदा की.
Chief Minister नीतीश कुमार ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “दरभंगा में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान कांग्रेस और राजद के मंच से Prime Minister Narendra Modi और उनकी स्वर्गीय माता के खिलाफ जिस प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, वह अत्यंत अशोभनीय है और मैं इसकी निंदा करता हूं.”
Union Minister नित्यानंद राय ने भी इस मामले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. नित्यानंद राय ने कहा कि राजद और कांग्रेस ने बिहार के गौरव और सम्मान को धूमिल किया है.
उन्होंने कहा, “बिहार सीता माता की धरती है और उनकी धरती पर एक मां का अपमान करना घोर अपराध है. Prime Minister की मां को अपशब्द कहकर राजद और कांग्रेस ने बिहार के गौरव और सम्मान को धूमिल किया है. राजद और कांग्रेस के नेता बार-बार Prime Minister और उनकी मां को आपत्तिजनक शब्दों के साथ अपमानित करते हैं.”
नित्यानंद राय ने कहा कि विवेकानंद की भविष्यवाणी को Prime Minister मोदी पूरा कर रहे हैं, जिसमें कहा गया कि 21वीं सदी के भारत में कोई भूखा, बेघर और अशिक्षित नहीं होगा. उन्होंने कहा, “पीएम मोदी भारत से गरीबी मिटा रहे हैं. उन्होंने राजनीति और शासन से भ्रष्टाचार को खत्म किया. विपक्ष के नेता उनको और उनकी मां को अपमानित कर रहे हैं, जो बहुत अशोभनीय और निंदनीय है.”
Union Minister ने कहा कि भारतीय संस्कृति में मां को देवी का स्थान प्राप्त है. भगवान का आह्वान करते समय भी हम सबसे पहले मां को याद करते हैं. शंकर से पहले पार्वती, राम से पहले सीता और कृष्ण से पहले राधा का नाम लिया जाता है. नित्यानंद राय बोले, “कहा जाता है कि जहां मां का अपमान हो, वहां विनाश होता है. इसलिए अपमान करने वाले कांग्रेस और राजद नेताओं का विनाश निश्चित है.”
–
डीसीएच/
You may also like
Travel Tips: आपको भी जरूर जाना चाहिए इन खूबसूरत सी जगहों पर घूमने, हर किसी को आती हैं पसंद
Travel Tips: आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज से करें श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में प्रकृति की खूबसूरती का दीदार
पोर्न पेज पर जॉर्जिया मेलोनी के फेक फोटो हुए अपलोड, कई महिला राजनेता शिकार; इटली में भारी आक्रोश
Kieron Pollard के पास इतिहास रचने का मौका, Chris Gayle के सबसे बड़े T20 रिकॉर्ड की कर सकते हैं बराबरी
बिग बॉस 19: फरहाना की घर में वापसी से मचा हंगामा