इंदौर, 20 अप्रैल . मुख्यमंत्री मोहन यादव नीमच में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद इंदौर पहुंचे. उन्होंने नीमच में स्थापित देश के दूसरे चीता अभ्यारण्य की सफलता पर खुशी जताई, साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश दौरों को लेकर निशाना साधा.
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद और मार्गदर्शन से मध्य प्रदेश “टाइगर स्टेट” के साथ अब “चीता स्टेट” की ओर अग्रसर है. नीमच स्थित गांधीसागर अभ्यारण्य में दो चीतों को सफलतापूर्वक छोड़ा गया है. उन्होंने कहा, “यह केवल चीता नहीं, बल्कि एक पूरे ईको सिस्टम को पुनः स्थापित करने का बड़ा प्रयास है. यह कार्य न केवल हमारे प्रदेश बल्कि पूरे देश को गौरव प्रदान करेगा.”
उन्होंने आगे बताया कि आने वाले माह में बोत्सवाना से चार और चीते गांधीसागर लाए जाएंगे, जिससे यहां का वन्यजीव तंत्र और मजबूत होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब पूरे एशिया महाद्वीप से चीते गायब हो गए थे, ऐसे में भारत में दो सफल चीता पुनर्वास परियोजनाएं वन्यजीव संरक्षण में देश की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं. यह वन्यजीव प्रेमियों और पर्यटकों दोनों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगे.
इसके साथ ही, उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के विदेश दौरों पर निशाना साधते हुए कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि नेता प्रतिपक्ष होकर भी राहुल गांधी विदेश जाकर देश की आलोचना करते हैं. दुनिया के किसी लोकतंत्र में ऐसा नहीं होता. अन्य देशों के नेता विदेश में अपने राष्ट्र की एकजुटता को दर्शाते हैं.”
सीएम मोहन यादव ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “उम्मीद करता हूं कि इस बार राहुल गांधी उल्टा नहीं, सीधा चलें और भगवान महाकाल उन्हें सद्बुद्धि दे.”
उल्लेखनीय है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमेरिका पहुंचे हैं. उन्होंने कांग्रेस ओवरसीज प्रमुख सैम पित्रोदा से मुलाकात की.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 21 और 22 अप्रैल को अमेरिका के रोड आइलैंड स्थित ब्राउन यूनिवर्सिटी का दौरा करेंगे, जहां वे विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों और छात्रों से संवाद करेंगे.
इसके अलावा, उनके एनआरआई समुदाय, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के सदस्यों से भी मुलाकात करने की संभावना है.
–
डीएससी/
The post first appeared on .
You may also like
किसी की हथेली पर भूलकर भी ना दें ये 6 चीजें, घर से चली जाती है बरकत, देखना पड़ता हैं गरीबी ∘∘
महिला नागा साधु बनना कठिन क्यों है? लगातार कई सालों तक देनी पड़ती है कड़ी परीक्षाएं, फिर मिलता है नया जन्म. महिला और पुरुष नागा साधु में अंतर ∘∘
हर पुरुष को पसंद आती है ये नाम वाली महिलाएं ∘∘
सोमवार के दिन भूल कर भी ना करें ये काम. वरना जीवनभर रह जाएंगे गरीब ∘∘
जिस घर में होता है ये मनी प्लांट वहां आ जाती है कंगाली. घर में भूलकर भी न लगाएं ये पौधा ∘∘