Next Story
Newszop

थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सीएम धामी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

Send Push

चमोली, 24 अगस्त . Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने Sunday को चमोली जनपद के आपदा प्रभावित क्षेत्र थराली का दौरा किया और प्रभावितों का हालचाल जाना. Chief Minister ने प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाते हुए राहत कार्यों की समीक्षा भी की.

सीएम धामी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार पूरी तरह से प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है. उन्होंने प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया.

Chief Minister ने कहा कि युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य संचालित किए जा रहे हैं. विभागीय अधिकारियों को 24×7 मोड पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं. State government के स्तर पर राहत और बचाव कार्यों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

Chief Minister ने थराली क्षेत्र में हुई प्राकृतिक आपदा के बाद चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और जिला प्रशासन द्वारा संचालित राहत कार्यो की सराहना भी की.

Chief Minister ने कुलसारी में बनाए गए राहत शिविर का निरीक्षण करते हुए प्रभावितों से व्यवस्थाओं और यहां पर मिल रही सुविधाओं का फीडबैक लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाए. पूरी संवेदनशीलता के साथ प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहयोग प्रदान किए जाएं.

सीएम धामी ने आपदा में पूर्णतः क्षतिग्रस्त मकानों एवं मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की तत्काल सहायता राशि चेक प्रदान करने के साथ ही, बेघर हुए लोगों के पुनर्वास की उचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए. इस दौरान प्रभावितों ने Chief Minister से अपना दुख साझा किया, जिस पर सीएम ने पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया.

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने Chief Minister को अवगत कराया कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित राहत शिविरों में ठहराया गया है और उनको नियमित रूप से भोजन और रुकने की उचित व्यवस्था की गई है. राहत शिविर राजकीय पॉलिटेक्निक कुलसारी में 12, प्राथमिक विद्यालय चेपड़ो में 36 और थराली अपर बाजार के प्राथमिक विद्यालय में 20 लोगों को ठहराया गया है. प्रभावित लोगों को उचित चिकित्सा सुविधा भी मुहैया की जा रही है.

डीएम ने बताया कि आपदा से क्षतिग्रस्त सड़क मार्गों को सुचारू कर दिया गया है. जल्द ही क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी सुचारू कर दी जाएगी. क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन की मरम्मत और पाइप लाइन बिछाने का कार्य प्रगति पर है. आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मलबा सफाई के साथ ही क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों का आंकलन भी किया जा रहा है.

एसके/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now