New Delhi, 28 सितंबर . ‘वाह क्या लाइफ है’ में बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले ईशान खट्टर social media पर बहुत एक्टिव रहते हैं. एक्टर छोटी से छोटी जानकारी को फैंस के साथ शेयर करने का मौका नहीं छोड़ते.
एक्टर इन दिनों अपनी फिल्म ‘होमबाउंड’ को लेकर चर्चा में हैं. एक्टर की फिल्म 26 सितंबर को थिएटर में रिलीज हो चुकी है, लेकिन अब एक्टर ने ‘अविराज से शोएब’ बनने के सफर का अनुभव शेयर किया है. ईशान खट्टर ने अपना social media अपडेट किया है और दो अलग-अलग फोटोज शेयर की हैं.
पहली फोटो में एक्टर अपने सिक्स पैक एब्स फ्लॉन्ट कर रहे हैं और शर्टलेस होकर हॉट पोज दे रहे हैं, जबकि दूसरी फोटो में एक्टर हाथ में दराती लेकर खेत में खड़े हैं. एक्टर बहुत पतले-दुबले दिख रहे हैं. पहली फोटो का लुक एक्टर की सीरीज ‘द रॉयल’ का है, जबकि दूसरा लुक उनकी लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘होमबाउंड’ का है. एक्टर ने अपनी दोनों ही फिल्म के लिए गजब का ट्रांसफॉर्मेशन लुक किया है.
ईशान ने कैप्शन में लिखा, ‘अविराज से शोएब तक एक स्लाइड में, काश असल ज़िंदगी में भी ये इतना आसान होता.’
फैंस भी एक्टर के दोनों लुक पर की गई मेहनत की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “यह कड़ी मेहनत और अनुशासन को दिखाता है… मैं हमेशा से आपका बड़ा फैन रहा हूं, ईशान.”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “इतने कम समय में इतना वजन कम करना आसान नहीं होता, इसमें बहुत मेहनत लगती है, और इसमें कामयाब होने के लिए बहुत इच्छाशक्ति भी चाहिए, जो आपके अंदर है.”
बता दें कि एक्टर की नेटफ्लिक्स सीरीज ‘द रॉयल’ को एवरेज रिस्पांस मिला, जबकि ‘होमबाउंड’ बहुत पसंद की जा रही है. social media पर फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म में एक्टर के साथ जान्हवी कपूर भी हैं. फिल्म Governmentी नौकरी पाने की जद्दोजहद में लगे युवाओं की कहानी है, जो अपनी आर्थिक स्थिति को Governmentी नौकरी के जरिए सुधारना चाहते हैं.
–
पीएस/एएस
You may also like
Airport Jobs 2025: एयरपोर्ट पर बिना परीक्षा मिल रही नौकरी, नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 1.20 लाख महीने की सैलरी
'कांग्रेस काल में लोकतंत्र खतरे में था' आपातकाल का जिक्र कर केसी त्यागी ने किया राहुल गांधी पर पलटवार
बीएसई ने सितंबर में 190 निवेशकों की शिकायतों का किया समाधान
Job News असिस्टेंट इंजीनियर के 285 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख तक आवेदन करने का है मौका
शरद पूर्णिमा 2025: इस बार भद्रा और पंचक का साया, जानें तारीख और खास बातें!