New Delhi, 24 सितंबर . सिंगर और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा social media पर छाई हुई हैं. एक्ट्रेस ने वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें जानकारी दी थी कि वे अपना खुद का यूट्यूब चैनल खोल रही हैं, लेकिन उन्हें बोलना क्या है ये नहीं पता.
इस दौरान उनका क्यूट बेबी बंप दिख गया और social media पर एक्ट्रेस को एक बार फिर बधाई मिलने लगी. वहीं, आज राघव और परिणीति चोपड़ा दोनों के लिए खास दिन है क्योंकि Wednesday को दोनों की शादी को 2 साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर परिणीति ने क्यूट तरीके से अपने पति राघव को विश किया है.
परिणीति ने अपने social media पर राघव के साथ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वे ‘राघव की गलतियों’ को छिपाती दिख रही हैं. दरअसल राघव की टी-शर्ट पर लिखा है ‘आई लव पेरिस’, लेकिन परिणीति ने पेरिस का एस छिपाकर उसे परी कर दिया. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘एक पत्नी होने के नाते, गलती सुधारना मेरा फ़र्ज़ था. शादी की सालगिरह मुबारक हो, मेरी रागाई! मेरे जीवन का प्यार, मेरा पगलू दोस्त, मेरा शांत और संयमित पति… मैं अपनी बाकी जिंदगी तुम्हारे साथ बिताने के लिए बेताब हूं.’
पोस्ट सामने आने के बाद फैंस कपल को बधाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “क्यूटेस्ट कैप्शन…दोनों ऐसे ही हमेशा खुश रहो.” दूसरे यूजर ने लिखा, “तुम दोनों को शादी की सालगिरह मुबारक…आगे पैरंटहुड के लिए भी तैयार रहें.”
बता दें कि परिणीति और राघव चड्ढा जल्द ही बेबी का स्वागत करने वाले हैं. उन्होंने 25 अगस्त को social media पर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी. उन्होंने लिखा था, “हमारी छोटी सी दुनिया… अपने रास्ते पर… आप सभी की दुआओं की जरूरत है.”
परिणीति और राघव चड्ढा की शादी 24 सितंबर 2023 को हुई थी. कपल ने उदयपुर के लीला पैलेस में पंजाबी रीति-रिवाज से शादी की थी. शादी में एक्ट्रेस ने करीबी परिवार के लोगों और दोस्तों को शामिल किया था.
–
पीएस/एएस
You may also like
'इस बार इंडिया की छुट्टी तय है'... पाकिस्तानी फैन का बयान सुनकर भारतीय फैंस की छूटी हंसी, देखे वायरल VIDEO
तेजी से दौड़ रही Maruti! नवरात्रि के 4 दिन में ही कंपनी ने बेच डाली 80,000 गाड़ियां
Health Tips: हार्ट अटैक से बचने के लिए 25 साल की उम्र बाद करें ऐसा, ये है लक्षण
एक माह तक करें इन तीन` चीज़ो का सेवन शरीर ऐसा बनेगा कि लोग पूछने लगेंगे
Thamma Trailer: आयुष्मान और रश्मिका मंदाना की रोमांटिक हॉरर-कॉमेडी फिल्म थामा का ट्रेलर रिलीज, दिवाली पर होगा बड़ा धमाका