कैलिफ़ोर्निया/मॉन्ट्रियल, 12 अक्टूबर . कनाडा के पूर्व Prime Minister जस्टिन ट्रूडो और सिंगर कैटी पेरी की डेटिंग को लेकर चल रही अफवाहें ताज़ा तस्वीरों के बाद फिर सुर्खियों में आ गई हैं. social media पर वायरल हुई उन तस्वीरों में दोनों को एक यॉट पर रोमांटिक अंदाज़ में साथ देखा जा रहा है — कुछ तस्वीरों में ट्रूडो शर्टलेस दिखाई दे रहे हैं और कैटी को चूमते हुए भी कैद किया गया है. इन तस्वीरों को देखकर कहा जा रहा है कि दोनों ने अपने रिश्ते को ‘कन्फर्म’ कर दिया है.
खबरों के मुताबिक, इस जोड़ी को कैलिफोर्निया के सांता बारबरा में यॉट पर आराम भरा समय बिताते देखा गया. डेली मेल की रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों ने एक शांत दोपहर साथ बिताई और एक आईविटनेस ने बताया कि यॉट को एक पब्लिक व्हेल-वॉचिंग बोट के पास रोका गया था, जहां वे सार्वजनिक रूप से निकटम दिखाई दिए.
यह मुलाकात उस रिपोर्ट के बाद आई है जिसमें पहले कहा गया था कि दोनों के बीच कुछ दूरी बन गई थी. वहीं, इस जोड़ी को पहली बार इस साल जुलाई में मॉन्ट्रियल में डिनर डेट के दौरान साथ देखा गया था. इसके बाद ट्रूडो को कैटी के कनाडा टूर स्टॉप पर भी देखा गया था.
रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि मॉन्ट्रियल में डिनर के बाद ट्रूडो मीडिया फोकस से असहज दिखे थे, पर हालिया तस्वीरों में दोनों के बीच सहजता और निकटता साफ़ दिक्हती है. वायरल तस्वीरों में कैटी काले रंग के स्विमसूट में नज़र आईं और कुछ तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे को गले लगाते और किस करते हुए दिखे.
व्यक्तिगत पृष्ठभूमि की बात करें तो रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रूडो ने अगस्त 2023 में पत्नी सोफी ग्रेगोइरे ट्रूडो से अलग होने की घोषणा की थी; उनके तीन बच्चे हैं. वहीं कैटी पेरी ने पहले रसेल ब्रांड से अलगाव लिया था और बाद में सिंगर ऑरलैंडो ब्लूम के साथ जुड़ने व फिर अलग होने की खबरें रही हैं. पेरी और ब्लूम अब अपनी बेटी के सह-पेरेंटिंग कर रहे हैं.
डेली मेल के मुताबिक, एक शख्स ने बताया कि यॉट पर तालाबंदी के दौरान उन्होंने पहले नहीं पहचाना कि वह कौन थे, जब तक ट्रूडो के हाथ पर टैटू न देखा गया. इस कपल के संबंधों को लेकर मीडिया में लंबे समय से अनुमान और चर्चा चल रही है; वायरल तस्वीरों ने इन अटकलों को और हवा दे दी है.
उल्लेखनीय है कि इन खबरों में दी गई जानकारियाँ मीडिया रिपोर्ट्स और वायरल तस्वीरों पर आधारित हैं; दोनों व्यक्तियों की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि खबर लिखे जाने तक सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं मिली है.
You may also like
Marizanne Kapp के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकती हैं Shabnim Ismail का सबसे बड़ा World Cup रिकॉर्ड
नेपाल ले जा रहे आठ बोरी खाद जब्त, दो बाइक सहित दो तस्कर गिरफ्तार
लखनऊ: नहर रोड पर ऑटो सर्विस सेंटर में भीषण आग, अग्निशमन दल ने पाया काबू
Bollywood: अक्षय-सैफ के साथ फिल्म हैवान में नजर आएगी ये अभिनेत्री
बंगाल में कानून-व्यवस्था ध्वस्त, ममता बनर्जी का प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं : प्रवीण खंडेलवाल