मुंबई, 25 अप्रैल . ‘तंडेल’ की सफलता से उत्साहित नागा चैतन्य ने अपनी अगली फिल्म साइन कर ली है. टॉलीवुड अभिनेता की पैन-इंडिया फिल्म एक माइथोलॉजिकल थ्रिलर है. निर्माताओं ने फिल्म का अस्थाई टाइटल हाल ही में जारी किया है.
इस फिल्म का नाम ‘एनसी24’ रखा गया है. इसका निर्माण बी.वी.एस.एन. प्रसाद कर रहे हैं. कार्तिक दांडू के निर्देशन में बनी यह फिल्म ऐलान के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि ‘एनसी24’ पैन-इंडिया फिल्म है. फिल्म की कहानी में अंधकार युग और कलयुग जैसे ऐतिहासिक काल के संदर्भों को भी शामिल किया गया है, जो अच्छाई बनाम बुराई को पर्दे पर उतारती है. फिल्म माइथोलॉजिकल थ्रिलर है.
प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित नजर आए अभिनेता नागा ने अपने किरदार की पुष्टि करते हुए कहा, “यह फिल्म वास्तव में खास है. यह एक ऐसी कहानी है जो दर्शकों को हमारी अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से जुड़े रहते हुए दूसरी दुनिया में ले जाएगी. मैं इतनी अनोखी और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं. फिल्म में मेरा किरदार अलग हटकर, शानदार है.”
चैतन्य ने कहा कि फिल्म के बारे में और जानकारी के लिए प्रशंसकों को अभी इंतजार करना पड़ेगा.
जानकारी के अनुसार, किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ में अपनी भूमिका के लिए मशहूर हुए अभिनेता स्पर्श श्रीवास्तव खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे. हालांकि, निर्माताओं ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. निर्माताओं ने नागा की 24वीं फिल्म ‘एनसी24’ का पहला लुक नागा के जन्मदिन के अवसर पर शेयर किया था. पोस्टर में एक आंख जैसी आकृति दिखाई दी, जिसमें नागा औजारों के साथ एक चट्टान पर खड़े थे.
रहस्यमयी थ्रिलर में अभिनेत्री मीनाक्षी चौधरी, नागा चैतन्य के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.
–
एमटी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
अक्षय तृतीया पर होने वाले सामूहिक विवाह की तैयारी शुरू, शामिल होंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत
जिहादी आतंकवाद के सफाए और पाक अधिकृत कश्मीर की मुक्ति का सही समय: राजू पोरवाल
झाबुआ: गेल (इंडिया) द्वारा किया गया ऑफ-साइट मॉक ड्रिल का आयोजन
अशोकनगर: खेत में नरवाई जलाने पर डेढ़ लाख से अधिक का जुर्माना
एकनाथ शिंदे ने पहलगाम हमले में लोगों को बचाने में शहीद हुए कश्मीरी युवक के परिवार से की बात, दी आर्थिक मदद