Mumbai , 21 अगस्त . 18वें अंतरराष्ट्रीय खगोल विज्ञान एवं खगोल भौतिकी ओलंपियाड 2025 (आईओएए) में भारत के चार छात्रों ने देश का मान बढ़ाया. Mumbai के बीकेसी स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित ओलंपियाड में भारत ने चार गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता.
गोल्ड मेडलिस्ट पाणिनि ने से कहा, “मुझे गोल्ड जीतने पर बहुत खुशी है. मैं इसके लिए तीन साल से मेहनत कर रहा था, जिसका यह परिणाम रहा. इस साल की परीक्षा कुछ हद तक कठिन थी, लेकिन हमने बहुत अच्छा किया.”
आईओएए 2025 में गोल्ड जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले आरुष मिश्रा ने कहा, “गोल्ड जीतकर काफी अच्छा लग रहा है. मैं गोल्ड की उम्मीद कर रहा था, जिसे जीतने के बाद बेहद खुशी महसूस कर रहा हूं.”
पदक विजेता अक्षत श्रीवास्तव ने कहा, “मुझे खुशी है कि मैंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर गोल्ड जीतकर भारत का नाम रोशन किया है.”
सिल्वर जीतने वाले सुमंत गुप्ता ने कहा, “मुझे भारत के लिए इस मेडल को जीतने पर बेहद खुशी है. मैं अगले साल जरूर देश के लिए गोल्ड जीतूंगा.”
अंतरराष्ट्रीय खगोल विज्ञान एवं खगोल भौतिकी ओलंपियाड 2025 का आयोजन होमी भाभा विज्ञान शिक्षा केंद्र (एचबीसीएसई), टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्थान (टीआईएफआर) के तत्वावधान में 11-21 अगस्त के बीच किया गया.
18वें संस्करण के इस ओलंपियाड में 64 देश से करीब 300 छात्रों और 140 ट्रेनर्स और टीचर्स ने हिस्सा लिया. इसमें कई ऐसे देश भी शामिल हुए, जिन्होंने पहली बार प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.
ऐसा दूसरी बार है, जब भारत ने आईओएए की मेजबानी की. इससे पहले वर्ष 2016 में इसका आयोजन भुवनेश्वर में किया गया था.
–
आरएसजी
You may also like
मेष वाले हैरान हो जाएंगे! 22 अगस्त की ये भविष्यवाणी है कमाल की
Home Loan EMI: आपकी होम लोन की EMI इतनी ज़्यादा क्यों है? असली वजह लोन अमाउंट नहीं, कुछ और है
22 अगस्त मिथुन राशि: सितारों का खेल देगा आपको बड़ा सरप्राइज!
अपोलो हॉस्पिटल्स में बड़ी हलचल, MD सुनीता रेड्डी बेच रहीं ₹1400 करोड़ के शेयर
होटल ग्रैंड निरवाना में हंगामा: नशे में धुत युवकों ने स्टाफ को पीटा व सात गिरफ्तार