कोलंबो, 2 अक्टूबर . महिला वनडे विश्व कप 2025 का तीसरा मैच श्रीलंका के कोलंबो स्थित आर प्रेमदासा स्टेडियम में Pakistan और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है. Pakistan की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है.
टॉस जीतने के बाद Pakistan की कप्तान ने कहा, “पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी लग रही है. उम्मीद है कि हम अच्छा क्रिकेट खेलेंगे. विश्व कप में हर टीम को हराना मुश्किल होता है. अगर हम अच्छा क्रिकेट खेलते हैं तो हम किसी भी समय जीत सकते हैं.”
बांग्लादेश की कप्तान सुल्ताना ने कहा, “मैं भी पहले बल्लेबाजी करना चाहती थी, लेकिन गेंदबाजी से शुरुआत करना ठीक रहेगा. वार्म-अप मैचों में भी बल्लेबाजी करना काफी अच्छा रहा. हम फिटनेस और कौशल के लिहाज से भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हमने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने की कोशिश की.”
हाल में हुए 4 वनडे मैचों में Pakistan और बांग्लादेश दोनों ने ही 2-2 मैच जीते हैं. Pakistan की पिछली वनडे सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ थी. तीन मैचों की इस सीरीज का आखिरी मैच Pakistan जीती थी. बांग्लादेश अपने पिछले दो वनडे मैचों में वेस्टइंडीज और Pakistan के खिलाफ हारा है.
हालांकि, बांग्लादेश ने विश्व कप से पहले अभ्यास मैचों में श्रीलंका के खिलाफ करीबी जीत हासिल की. श्रीलंका के खिलाफ जीत Pakistan के खिलाफ मैच में बांग्लादेश के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने का काम करेगी.
Pakistan की प्लेइंग इलेवन
मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज (विकेटकीपर), रमीन शमीम, नाशरा संधू, डायना बेग, सादिया इकबाल
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
फरगाना हक, रुब्या हैदर, शर्मिन अख्तर, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), शोभना मोस्तरी, शोर्ना अख्तर, फाहिमा खातून, नाहिदा अख्तर, राबेया खान, मारुफा अख्तर, निशिता अख्तर निशी
–
पीएके
You may also like
नरसिंहपुरः रजनी सिंह ने संभाला कलेक्टर का पद भार
सोयाबीन फसल नुकसान हेतु मुआवजा राशि वितरण के लिए तहसील कार्यालयों में चलता रहा कार्यं
बॉलीवुड सितारों का मीडिया पर गुस्सा: जब सितारों ने खोया आपा
दिल्ली: वक्ताओं ने आरएसएस की स्थापना की जरूरत और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला
महाराष्ट्र को 6,418 करोड़ रुपए का 'कर हस्तांतरण' जारी, अजित पवार ने पीएम मोदी का जताया आभार