New Delhi, 8 अक्टूबर . ब्रिटेन के Prime Minister कीर स्टार्मर के दो दिवसीय India दौरे पर Mumbai में भव्य स्वागत हुआ. पीएम स्टार्मर के आगमन की खुशी में Mumbai के सी-लिंक पुल और बृहन Mumbai कॉर्पोरेशन भवन को रोशनी से सजाया गया है.
India के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “ब्रिटेन के Prime Minister कीर स्टार्मर के स्वागत में Mumbai स्थित प्रतिष्ठित सी-लिंक पुल और बृहन Mumbai कॉर्पोरेशन भवन को रोशनी से सजाया गया.” उन्होंने पीएम स्टार्मर को इस पोस्ट में टैग भी किया है. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने एक वीडियो भी शेयर किया.
बता दें कि पीएम स्टार्मर ने जब से ब्रिटेन का पदभार संभाला है, उसके बाद यह उनकी पहली India यात्रा है. ब्रिटेन पीएम के डाउनिंग स्ट्रीट के ऑफिस नंबर 10 ने उनकी इस यात्रा को ‘Mumbai के लिए दो दिवसीय व्यापार मिशन’ बताया.
पीएम ऑफिस की ओर से साझा जानकारी के अनुसार इस यात्रा पर India और ब्रिटेन के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने और रणनीतिक सहयोग बढ़ाने पर ज्यादा फोकस रहेगा.
इससे पहले India के Prime Minister Narendra Modi ने ब्रिटेन की यात्रा की थी. जुलाई 2025 में पीएम मोदी ब्रिटेन पहुंचे थे, जिसके कुछ ही महीनों के बाद अब ब्रिटेन के पीएम का India दौरा हुआ है. पीएम मोदी के ब्रिटेन दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच लंबे समय से चर्चा में रहे व्यापार समझौते पर मुहर लगी थी.
अमेरिका की ओर से लगाए जा रहे टैरिफ के बीच पीएम स्टार्मर की यात्रा को बेहद अहम बताया जा रहा है. वहीं India के विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दोनों नेता विजन 2035 रोडमैप के अनुरूप ‘भारत-यूके व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विविध पहलुओं में प्रगति’ की समीक्षा करेंगे.
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “दोनों नेता भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (सीईटीए) द्वारा प्रस्तुत अवसरों पर व्यवसायों और उद्योग जगत के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे, जो भविष्य की भारत-ब्रिटेन आर्थिक साझेदारी का एक केंद्रीय स्तंभ है. वे क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे.”
विदेश मंत्रालय के अनुसार, “यह यात्रा 23-24 जुलाई 2025 को Prime Minister मोदी की ब्रिटेन यात्रा से उत्पन्न गति और सार को और आगे बढ़ाएगी. यह India और यूनाइटेड किंगडम के एक दूरदर्शी साझेदारी बनाने के साझा दृष्टिकोण की पुष्टि करने का एक मूल्यवान अवसर प्रदान करेगी.”
–
केके/डीएससी
You may also like
भारतीय टीम ने खोज लिया है हर टूर्नामेंट में चैंपियन बनने मंत्र, सूर्यकुमार यादव ने बताया सफलता का राज
Nobel Prize In Literature 2025 : हंगरी के लेखक लास्ज़लो क्रास्ज़्नाहोरकाई को साहित्य का नोबेल पुरस्कार, जानिए किस कृति के लिए किया जाएगा सम्मानित
प्रदीप रंगनाथन की फिल्म 'डूड' का ट्रेलर रिलीज, तुलना पर दिया जवाब
शादी के बाद दुल्हन सबसे पहले गूगल पर` क्या सर्च करती हैं? रिपोर्ट में सामने आया ऐसा सच जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे
सपा ने एमएलसी चुनाव के लिए घोषित किए उम्मीदवार, पांच नामों का ऐलान