कोलकाता, 7 मई . अफगानिस्तान के बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर नूर अहमद (31 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स को यहां ईडन गार्डन में बुधवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में छह विकेट पर 179 के स्कोर पर रोक दिया.
कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कोलकाता की तरफ से रहमानउल्लाह गुरबाज ने 11, सुनील नारायण ने 26 और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सर्वाधिक 48 रन बनाये. अंगकृष रघुवंशी मात्र एक रन बनाकर आउट हुए. नूर अहमद ने नारायण को अपने कप्तान एमएस धोनी के हाथों स्टंप कराया और रघुवंशी को धोनी के हाथों कैच करा दिया.
मनीष पांडेय ने 28 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाये जबकि आंद्रे रसेल ने 21 गेंदों में 38 रन बनाये. नूर ने रसेल और रिंकू सिंह के भी विकेट झटके. रिंकू सिंह नौ रन ही बना सके. रसेल ने अपनी आतिशी पारी में चार चौके और तीन छक्के मारे.
रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट होने वाले कप्तान रहाणे ने 33 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाए. नारायण ने 17 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाया. मनीष पांडेय ने 28 गेंदों की अपनी संयमित नाबाद पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया. गुरबाज ने नौ गेंदों पर 11 रन में एक चौका और एक छक्का मारा.
पिच से आज स्पिन को काफी मदद मिली है, ऐसे में चेन्नई के लिए यह लक्ष्य हासिल करना बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है. देखना होगा कि दूसरी पारी में ड्यू आती है या नहीं. हालांकि केकेआर के पास नारायण, वरुण और मोईन अली की तिकड़ी भी है, ऐसे में अगर चेन्नई को मुकाबले में बने रहना है तो एक अच्छी और तेज शुरुआत भी करनी होगी.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर! कई स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल बदला, सफर से पहले जरूर करें समय की पुष्टि
PBKS vs DC Probable Playing XI: पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, यहां देखिए संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा के रिटायरमेंट से टीम इंडिया में कितनों का दिल टूटा, इस खिलाड़ी के लिए तो सबकुछ थे हिटमैन
LSG vs RCB मैच के दौरान कैसा रहेगा लखनऊ की पिच और मौसम का हाल? पढ़ें ये रिपोर्ट
Uttar Pradesh : गौतमबुद्ध नगर में आया हल्का भूकंप, गुजरात और तेलंगाना भी प्रभावित