Bhopal , 18 अक्टूबर . Madhya Pradesh के बाजारों में रौनक छाई है, खरीदारी का दौर जारी है, और वहीं स्वदेशी पर सबका जोर है. दीपक से लेकर खादी की मांग पिछले सालों की तुलना में कहीं ज्यादा है, तो GST कम होने से वाहन से लेकर घरेलू उपयोग की वस्तुएं खरीदने का सिलसिला बना हुआ है.
राजधानी Bhopal से लेकर छोटे शहरों तक में इस बार पिछले सालों की तुलना में दीपावली के अवसर पर खरीदारी में तेजी देखी जा रही है. सोने-चांदी के जेवरात से लेकर वाहन आदि की मांग कहीं ज्यादा है.
एक खरीदार संतोष कुमार का कहना है कि इस बार उन्होंने अपनी स्कूल में पढ़ने वाली बेटी के लिए दुपहिया वाहन खरीदा है. इसकी वजह जरूरत तो है ही, साथ में GST कम होने से दामों में भी कमी आई है. वाहन की कीमत हमारी पहुंच में थी, इसलिए यह वाहन खरीद लिया. इस तरह इस दीपावली से पहले धनतेरस पर घर में वाहन के तौर पर नया मेहमान आया है.
इसी तरह देखें तो खादी की दुकानों और स्वदेशी उत्पाद विक्रय केंद्रों पर भी भीड़ है. Prime Minister Narendra Modi ने आमजन से स्वदेशी को अपनाने पर जोर दिया और उसका असर स्वदेशी उत्पाद की बिक्री पर भी नजर आ रहा है. खादी की दुकानों पर पिछले सालों से कहीं ज्यादा भीड़ दिख रही है.
उप Chief Minister राजेंद्र शुक्ल ने Chief Minister उद्यम योजनान्तर्गत रीवा में आयोजित कार्यक्रम में प्रजापति समाज के 110 परिवारों को विद्युत चलित शैला चाक का वितरण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं के निर्माण व उपयोग से ही आत्मनिर्भर India का संकल्प पूरा हो सकेगा.
Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में आत्मनिर्भर India व स्वदेशी उत्पादों के उपयोग में देश आगे बढ़ रहा है. उप Chief Minister शुक्ल ने कहा कि प्रजापति समाज के परिवार विद्युत शैला चाक से अपनी परंपरागत कला एवं उत्पादों का निर्माण कर स्वरोजगार स्थापित कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी के आह्वाहन पर स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने की दिशा में देश आगे बढ़ रहा है. प्रजापति परिवार भी विद्युत चलित शैला चाक द्वारा उत्पादों का निर्माण कर अपनी परंपरागत पहचान को बनाए रखने में सक्षम होंगे.
उप Chief Minister शुक्ल ने रीवा शहर के निपनिया मोहल्ले में निवास करने वाले प्रजापति समाज के लोगों को भी चाक वितरण कराने के निर्देश दिए. उप Chief Minister ने इस अवसर पर स्वयं चाक भी चलाया तथा माटी का दीपक बनाया.
–
एसएनपी/डीकेपी
You may also like
Kidney Failure Signs : पानी पीने के बाद अगर दिखें ये बदलाव, तो समझ लें किडनी दे रही SOS सिग्नल
महिला को सालों से आती थी डकारें डॉक्टर के पास` गई तो उसके भी पैरों तले खिसक गई जमीन
38 की उम्र में भी जादू बिखेर रहे लियोनेल मेसी, हैट्रिक जड़कर जीता MLS 2025 का गोल्डन बूट
तान्वी शर्मा ने विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई
अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रम्प के खिलाफ नो किंग प्रदर्शन, हजारों लोग सड़कों पर उतरे