धौलपुर, 22 अप्रैल . विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर राजस्थान के धौलपुर में एनसीसी भरतपुर डिविजन ने एक साइकिल रैली का आयोजन किया. इस रैली के जरिए स्कूली छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.
रैली को यूडी स्कूल से समाजसेवी सोनाली दत्त शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए रैली का समापन गांधी पार्क में हुआ.
इस रैली में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया. एनसीसी कैडेट्स और अन्य स्कूलों के विद्यार्थी पर्यावरण जागरूकता के नारे लगाते हुए साइकिलों पर सवार होकर शहर की सड़कों पर निकले.
रैली के दौरान उन्होंने पौधरोपण, प्रदूषण कम करने और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की अपील की. आम लोगों ने भी पर्यावरण के प्रति जागरूकता की इस पहल की सराहना की.
समाजसेवी सोनाली दत्त शर्मा ने रैली को रवाना करते हुए कहा कि पर्यावरण हमारी धरोहर है और इसे बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है. उन्होंने छात्र-छात्राओं के उत्साह की तारीफ की और कहा कि युवा पीढ़ी की ऐसी पहल समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकती है. रैली में शामिल एनसीसी कैडेट्स ने न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, बल्कि अनुशासन और एकजुटता का भी शानदार प्रदर्शन किया.
रैली यूडी स्कूल से शुरू होकर धौलपुर के प्रमुख मार्गों जैसे बाजार क्षेत्र, बस स्टैंड और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों से गुजरी. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने बैनर और पोस्टर के जरिए लोगों से प्लास्टिक का उपयोग कम करने, जल संरक्षण और पौधरोपण जैसे कदम उठाने की अपील की. रैली का समापन गांधी पार्क में हुआ, जहां सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली.
एनसीसी के अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के आयोजन युवाओं को पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं. रैली के जरिए न केवल छात्र-छात्राओं में जागरूकता बढ़ी, बल्कि शहरवासियों को भी पर्यावरण के महत्व को समझने का मौका मिला.
–
एसएचके/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
Government job: इस भर्ती के लिए जल्द कर दें आवेदन, पास में है अन्तिम तारीख
AP SSC 2025 Results to Be Declared on April 23 at 10 AM: Here's How to Check Scores Online and via WhatsApp
मुस्लिम लड़कों से निकाह करके ज्यादा खुश रहेंगी हिंदू लड़कियां! रामपुर में खतरनाक खेल रही यह महिला अफसर ι
Bank Overdraft Facility: बैंक अकाउंट में जीरो बैलेंस होने पर भी निकाल सकते हैं पैसे, जानें नियम और फायदे
इतिहास के पन्नों में 23 अप्रैलः दुनिया एक रंगमंच, सभी महज किरदार