बीजिंग, 16 सितंबर . पेइचिंग समयानुसार 16 सितंबर को, फ़िलीपींस ने दस से ज़्यादा Governmentी जहाजों को विभिन्न दिशाओं से चीन के हुआंगयेन द्वीप के क्षेत्रीय जल में अवैध घुसपैठ करने के लिए संगठित किया. चीनी तटरक्षक बल ने क़ानून के अनुसार फ़िलीपीनी जहाजों के खिलाफ चेतावनी, मार्ग नियंत्रण और पानी की बौछारों सहित नियामक उपाय लागू किए.
उसी दिन लगभग 10 बजे, फिलीपीनी Governmentी जहाज नंबर 3014 ने चीन की बार-बार दी गई चेतावनियों को नजरअंदाज करते हुए सामान्य कानून प्रवर्तन में लगे चीनी तटरक्षक जहाजों को गैर-पेशेवर व खतरनाक तरीके से जानबूझकर टक्कर मारी. फिलीपींस की जानबूझकर, उल्लंघन और भड़काऊ कार्रवाई गंभीर प्रकृति की है. फिलीपींस इस टक्कर के लिए पूरी तरह जिम्मेदार है. चीनी तटरक्षक ब्यूरो के प्रवक्ता गान यू ने यह बात कही.
16 सितंबर को, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने एक नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता की. इसके दौरान लिन च्येन ने कहा कि हुआंगयेन द्वीप चीन का अभिन्न हिस्सा है. फिलीपींस द्वारा हुआंगयेन द्वीप के प्रादेशिक जलक्षेत्र में घुसपैठ करने के लिए कई Governmentी जहाजों को भेजने से चीन की संप्रभुता, अधिकारों और हितों का गंभीर उल्लंघन हुआ है और समुद्री शांति एवं स्थिरता को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा है. चीन ने अपनी क्षेत्रीय संप्रभुता और समुद्री अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए कानून के अनुसार आवश्यक कदम उठाए हैं, जो निंदा से परे है.
तथ्यों ने एक बार फिर साबित किया है कि समुद्र में फिलीपींस द्वारा जानबूझकर किया गया उल्लंघन और उकसावे का कार्य तनावपूर्ण स्थिति का मूल कारण है. फिलीपींस को तुरंत अपने उल्लंघन और उकसावे को रोकना चाहिए और अपने वैध अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए चीन के दृढ़ संकल्प को चुनौती देने से बचना चाहिए.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एएस/
You may also like
ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा! Sune Luus ने हवा में तैरते हुए पकड़ा Amelia Kerr का करिश्माई कैच; देखें VIDEO
Sarkari Job Alert 2025: 12वीं पास डिप्लोमा वालों के लिए निकली डेंटल हाइजीनिस्ट भर्ती, 900+ पदों पर नोटिफिकेशन जारी
आचार संहिता लागू होने के साथ ही राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर हटाने का काम शुरू
Ram Mandir: नवंबर में रामजन्मभूमि परिसर में होगा ध्वजारोहण समारोह, पीएम मोदी का आना तय, मिली पीएमओ से...
रॉस टेलर ने 41 की उम्र में रिटायरमेंट से की वापसी, पर जापान-मलेशिया के गेंदबाजों ने यूं जीना किया हराम