Patna, 23 अक्टूबर . केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और भाजपा के नेता नित्यानंद राय ने महागठबंधन के तेजस्वी यादव को Chief Minister का चेहरा बनाए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव महागठबंधन के Chief Minister पद के उम्मीदवार तो बन सकते हैं, लेकिन बिहार की जनता उन्हें कभी भी Chief Minister नहीं बनाएगी.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से आपसी रस्साकसी के बाद महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को Chief Minister का उम्मीदवार स्वीकार किया है, उससे बिहार की जनता वाकिफ है. उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र में Chief Minister का चयन जनता करती है और जनता पीएम Narendra Modi के नेतृत्व और उनके विकास पर भरोसा करती है. नीतीश कुमार के नेतृत्व को बिहार की जनता ने 20 साल से स्वीकारा ही नहीं है, सराहा भी है.
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि एक बार फिर से बिहार में एनडीए की Government बनने जा रही है. बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय ने आशंका जताते हुए कहा कि अगर गलती से भी तेजस्वी यादव के नेतृत्व में Government बन गई तो फिर से बिहार में जंगलराज का दौर वापस लौट आएगा. बिहार फिर से 1990 से 2005 के दौर में वापस चला जाएगा.
उन्होंने कहा कि हकीकत है कि दबाव और धमकी के जरिए तेजस्वी Chief Minister पद के उम्मीदवार तो बन गए हैं, लेकिन महागठबंधन के लोग ही उन्हें Chief Minister के उम्मीदवार के तौर पर अब भी स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं.
तेजस्वी यादव के ‘खुद भी भ्रष्टाचार में लिप्त होंगे तो उन पर कार्रवाई होगी’ वाले बयान पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि कार्रवाई करने के लिए तैयार हो जाएं क्योंकि भ्रष्टाचार में वह खुद भी और उनका पूरा परिवार लिप्त है. ऐसे में वे सजा देने की शुरुआत खुद से करें और इसके बाद अपने परिवार के लोगों को सजा दें.
Union Minister नित्यानंद राय ने दावा करते हुए कहा कि 14 नवंबर को एक बार फिर से एनडीए का विजय पताका पूरे बिहार में फहराएगा और महागठबंधन की करारी शिकस्त तय है.
–
एमएनपी/डीकेपी
You may also like
कोकराझार में रेलवे ट्रैक पर आईईडी ब्लास्ट में शामिल व्यक्ति की पहचान हो गई : मुख्यमंत्री
(अपडेट) मनोज तिवारी ने किया राम घाट सहित कई छठ घाटों का निरीक्षण, स्वच्छता अभियान में किया श्रमदान
घरेलू कलह के चलते बुजुर्ग दंपती ने की आत्महत्या
जतरा की परिकल्पना सामाजिक एकजुटता का प्रतीक : मंत्री
उज्जैनः राज्य स्तरीय शालेय कुश्ती प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ