तेल अवीव, 29 अक्टूबर . इजरायल ने गाजा पट्टी पर एयरस्ट्राइक रोक दी है. इजरायल डिफेंस फोर्सेज यानी आईडीएफ ने इसकी पुष्टि की है. Tuesday रात से Wednesday सुबह 10 बजे तक हमास के ठिकानों पर कई हमले किए गए थे.
आईडीएफ ने घोषणा की कि गाजा पट्टी में सीजफायर अब एक बार फिर लागू हो गया है, जिसमें हमास के दर्जनों ठिकानों और ऑपरेटिव्स को निशाना बनाकर “कई बड़े हमले” किए गए थे.
सेना ने एक बयान में कहा, “Political नेतृत्व के निर्देशानुसार, और कई हमलों के बाद, आईडीएफ ने सीजफायर को फिर से लागू करना शुरू कर दिया है. हमने Tuesday रात और Wednesday सुबह हमलों के दौरान पट्टी में हमास और अन्य चरमपंथी समूहों के 30 से ज्यादा कमांडरों को निशाना बनाया.”
सेना ने आगे कहा, “आईडीएफ सीजफायर समझौते का पालन करता रहेगा और इसके किसी भी उल्लंघन का कड़ा जवाब देगा.”
इस बीच रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने रफा में सैनिकों पर हुए जानलेवा हमले के बाद विदेश में मौजूद हमास नेताओं को धमकी दी है. उन्होंने कहा, “हमास संगठन की लीडरशिप में किसी को भी कोई छूट नहीं मिलेगी, न तो सूट पहनने वालों को और न ही सुरंगों में छिपने वालों को.”
इजरायल के मुताबिक हमले हमास के युद्धविराम शर्तों के उल्लंघन के जवाब में किए गए थे. आरोप है कि Tuesday को दक्षिणी गाजा के रफा में सैनिकों पर जानलेवा हमला किया गया और बंधकों के बचे हुए 13 शवों को वापस लौटाने में हमास की ओर से आनाकानी की गई.
इजरायली सेना ने Tuesday को ही एक फुटेज भी जारी किया था जिसमें दिखाया गया कि हमास कुछ शवों को एक इमारत से निकालकर एक इलाके में जमीन खोदकर दफन कर रहा है. बाद में कथित तौर पर रेडक्रॉस के सामने दिखावा किया गया कि ये शव मृत इजरायली बंधकों के हैं.
इस हमले से हुई जनहानि की जानकारी गाजा के अस्पतालों ने दी. बताया कि Tuesday (28 अक्टूबर) शाम से हुए हमलों में 60 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.
–
केआर/
You may also like

Ghosi Assembly Seat: क्या जगदीश शर्मा की घोसी पर अरुण कुमार का बेटा कर लेगा कब्जा? 38 साल तक रहा एक ही परिवार का राज

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती : 1 से 15 नवम्बर तक प्रदेशभर में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

पीकेएल-12 (क्वालीफायर-2) : आदित्य-अजीत की जोड़ी ने पुनेरी पल्टन को फाइनल में पहुंचाया, 31 अक्टूबर को दिल्ली से होगी टक्कर

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित होगी यूनिटी मार्चः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

अरुणाचल प्रदेश : राज्यपाल ने युवाओं से बदलाव का वाहक बनने का आग्रह किया




