श्रीगंगानगर, 8 अक्टूबर Rajasthan के श्रीगंगानगर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. Wednesday को सूरतगढ़-अनूपगढ़ स्टेट हाईवे 94 पर एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से जा टकराई. इस भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है.
हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए. जानकारी सामने आई कि अनूपगढ़ की ओर जा रहे ट्रक में पीछे से अर्टिगा टकरा गई. हादसा जिस जगह पर हुआ, वहां पर एक मोड़ है. इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि मोड़ पर ट्रक की रफ्तार धीमी थी और पीछे से आ रही कार अपनी रफ्तार धीमी नहीं कर पाई और ट्रक में घुस गई.
बताया गया कि इस दुर्घटना में कार सवारों में से तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए. हादसे की सूचना Police को दी गई. बाद में घटनास्थल पर पहुंची Police टीम ने शवों को कब्जे में लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
मृतकों की पहचान सुरेंद्र, नरेश कुमार और कालूराम के रूप में हुई है, जो गांव 2 पीजीएम अनूपगढ़ के निवासी थे. घायल सुखदेव सिंह और जगदीश को इलाज के लिए श्रीगंगानगर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. हादसे में घायल और मृतकों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है. दो मृतकों के शव सूरतगढ़ में रखवाए गए हैं, जबकि एक मृतक का शव जैतसर मोर्चरी में रखा गया है.
फिलहाल, Police और प्रशासन ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है. Police ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और गवाहों से बयान लिए जा रहे हैं.
–
डीसीएच/
You may also like
भवानीमंडी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़, Axis बैंक का पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार
AI खत्म कर देगा ये 44 तरह की नौकरियां! सामने आई नई स्टडी, कहीं आप तो नहीं करते ये जॉब
कोटा में बुजुर्ग किराना व्यापारी की हत्या कर लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
क्रिकेटर रिंकू सिंह से मांगी गई 5 करोड़ की रंगदारी, दो आरोरियों की मामले में हुई गिरफ्तारी
बोल्डनेस की रेखा लांघ चुकी हैं ये 10` हीरोइनें हॉट सीन देने में नहीं करती कोई शर्म… एक तो ऑनस्क्रीन अपने ससुर के साथ हो चुकी हैं रोमांटिक