बलिया, 22 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के बलिया के उभांव थाना क्षेत्र में Police और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में लूट और हत्या का एक आरोपी घायल हो गया. घायल बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी है, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा.
जानकारी के अनुसार, मलेरा गांव के पास Police Tuesday रात वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को Police ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वे भागने लगे. पीछा करने पर बदमाशों ने Police टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. Police की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी और वह जमीन पर गिर गया.
घायल बदमाश की पहचान देवरिया निवासी विकास सोनकर के रूप में हुई है, जिस पर 50,000 रुपए का इनाम भी घोषित था. Police के अनुसार, विकास सोनकर ने पूछताछ में बलिया में हुई एक शिक्षिका से सोने की चेन छीनने और विरोध करने पर उसके साथ चल रहे एक शिक्षक को गोली मारकर हत्या करने की बात कबूल की है.
घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए Police ने टीम बनाकर तलाश शुरू कर दी है.
अपर Police अधीक्षक दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि Tuesday देर रात Police चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान बदमाश और Police में मुठभेड़ हुई थी. गिरफ्तार आरोपी के ऊपर पहले से ही कई गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज हैं. इसके पास से एक तमंचा, तीन कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
उन्होंने बताया कि फरार आरोपी और इनके गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया जा रहा है. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अपराधी विकास से पूछताछ की जाएगी. फिलहाल Police की सुरक्षा में विकास का इलाज जारी है. बलिया Police जीरो टॉलरेंस पर कार्य कर रही है. किसी भी अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा.
–
–एसएके/डीएससी
You may also like
फतेहपुर में भीषण हादसा: खागा की कार्यपालक पदाधिकारी की कार को DCM ने मारी टक्कर, हालत नाजुक
Election Commission Issues Notice To 1000 BLOs In Bengal : चुनाव आयोग ने बंगाल में 1000 बीएलओ को जारी किया कारण बताओ नोटिस, SIR से जुड़ा है मामला
क्या कॉफी सच में आपका मूड बेहतर कर सकती है? जानें क्या कहती है रिसर्च!
मलाइका अरोड़ा की सफलता की कहानी और नेट वर्थ
स्मोक एलर्जी और सर्दी-जुकाम में फर्क समझिए, इलाज होगा आसान –