Mumbai , 11 नवंबर . Bollywood Actress विद्या मालवड़े ने Tuesday को अपने पिता की तबीयत को लेकर इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पिता की सेहत बिगड़ गई है और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. इस मुश्किल समय में विद्या ने फैंस से प्रार्थना करने की अपील की है.
विद्या ने पोस्ट में लिखा, ”जो लोग मुझे मैसेज कर रहे हैं, उन सभी से माफी चाहूंगी. हमारे ‘नो शुगर, नो ग्रेन’ चैलेंज के बाकी मेनू पोस्ट करने में देरी हो रही है. जैसा कि आप लोग जानते हैं, मेरे पापा की तबीयत ठीक नहीं थी. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. उनका इलाज चल रहा है. इस वजह से मेरे लिए अपने मेनू बनाने और उन्हें पोस्ट करने के लिए समय निकालना मुश्किल हो रहा है.”
पोस्ट में विद्या ने आगे लिखा, ”मेरा परिवार अमेरिका से India आया हुआ है. हम उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं और उम्मीद है कि हम 2026 से पहले दिसंबर में दो हफ्ते का चैलेंज कर पाएंगे. आपकी शुभकामनाओं और दुआओं के लिए धन्यवाद.”
करियर की बात करें तो विद्या ने Bollywood में अपनी शुरुआत 2003 में फिल्म ‘इंतेहा’ से की थी. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं रही. उन्हें सबसे ज्यादा पहचान 2007 में आई फिल्म ‘चक दे! इंडिया’ से मिली, जिसमें उन्होंने भारतीय महिला हॉकी टीम की गोलकीपर और कप्तान की भूमिका निभाई.
इस फिल्म में उनके प्रदर्शन की जमकर तारीफ हुई और उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘किडनैप’, ‘तुम मिलो तो सही’, ‘1920 द एविल रिटर्न्स’, ‘वंस अपॉन ए टाइम इन Mumbai दोबारा’, और ‘यारा सिली सिली’ जैसी प्रमुख फिल्में शामिल हैं.
विद्या केवल फिल्मों तक ही सीमित नहीं हैं. उन्होंने टेलीविजन और वेब सीरीज में भी काम किया है. टीवी पर वह ‘परिवार नंबर 1’, ‘मिर्ची टॉप 20’, और ‘फियर फैक्टर – खतरों के खिलाड़ी’ जैसे कार्यक्रमों में दिखाई दी हैं. इसके अलावा, उन्होंने ओटीटी पर ‘इनसाइड एज 2’, ‘मिसमैच्ड’, और ‘हू इज योर डैडी?’ जैसी सीरीज में काम किया.
–
पीके/एबीएम
You may also like

Ajay Devgn की नई फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' का गाना 'आखिरी सलाम' हुआ रिलीज, जानें क्या है खास!

प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने दिनदहाड़े युवती की बेरहमी से की हत्या

'देखना था कितने लोग करते हैं मुझसेप्यार', जिंदा आदमी ने निकलवा दी अपनी नकली शवयात्रा

हैवानियत की हद! बॉयफ्रेंड की दरिंदगी: कपड़े उतरवाए, वीडियो कॉल पर ब्लैकमेल किया; तंग आकर युवती ने खुद को जलाया!

बिहार में अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, 68.79 रहा मतदान प्रतिशत




