गाजियाबाद, 7 मई . एमबी गर्ल्स इंटर कॉलेज, गाजियाबाद में एक काल्पनिक हवाई हमले का मॉक ड्रिल आयोजित किया गया. यह ड्रिल गृह मंत्रालय के आदेशानुसार की गई, जिसका उद्देश्य स्कूली छात्रों के माध्यम से आम जनता को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक करना था. यह मॉक ड्रिल जिले के 10 विभिन्न स्कूलों में आयोजित की गई.
इस ड्रिल के तहत बच्चों को हवाई हमले के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गई, साथ ही रेड अलार्म और ग्रीन अलार्म की कार्यप्रणाली भी समझाई गई. इस अवसर पर गाजियाबाद के जिलाधिकारी स्वयं मौजूद रहे और पूरी प्रक्रिया का अवलोकन किया. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए ताकि आपातकालीन स्थिति में विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जा सके.
हवाई हमले की स्थिति में आम नागरिकों के लिए जो सुरक्षा निर्देश दिए गए उनके मुताबिक चेतावनी मिलते ही तत्काल प्रतिक्रिया दें – सायरन, मोबाइल अलर्ट या सरकारी घोषणा मिलते ही समय गंवाए बिना सुरक्षित स्थान की ओर बढ़ें. मजबूत संरचना में शरण लें – खिड़की रहित कमरे जैसे बाथरूम, स्टोर रूम या सीढ़ियों के नीचे की जगह को प्राथमिकता दें. संभव हो तो बेसमेंट या सबवे का उपयोग करें. जमीन पर लेट जाएं, सिर और गर्दन को ढकें – विस्फोट की आवाज सुनाई दे तो तुरंत जमीन पर लेट जाएं और सिर व गर्दन को हाथों या किसी वस्तु से ढकें. बिजली, गैस और पानी की सप्लाई बंद करें – आग और अन्य खतरों से बचाव के लिए मेन स्विच से सभी सप्लाई बंद कर दें.
इसके अलावा इमरजेंसी किट पहले से तैयार रखें – जिसमें पानी, सूखा खाना, टॉर्च, रेडियो, फर्स्ट एड किट, जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी और कैश शामिल हो. निर्देश मिलने तक बाहर न निकलें – पहला हमला अक्सर दूसरे हमले या मलबे का संकेत होता है. सुरक्षित स्थान पर बने रहें. बाहर निकलते समय सावधानी बरतें – टूटी तारें, गैस रिसाव जैसी खतरनाक स्थितियों की जांच करें और केवल अधिकृत निर्देश पर बाहर आएं. संचार सीमित रखें लेकिन संपर्क बनाए रखें – मोबाइल बैटरी बचाएं, गैर जरूरी कॉल से बचें और संक्षिप्त संदेशों का प्रयोग करें. बच्चों, बुजुर्गों और दिव्यांगों का विशेष ध्यान रखें – उन्हें मानसिक रूप से शांत रखें और उनकी आवश्यकताओं का ध्यान रखें. अफवाहों से बचें – केवल सरकारी या अधिकृत स्रोतों की जानकारी पर ही विश्वास करें. मानसिक संतुलन बनाए रखें – घबराएं नहीं, शांत रहें और परिवार के मनोबल को बनाए रखें.
–
पीकेटी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
OMG! एक कील ने छीन ली मासूम की जान, हर मां-बाप के लिए सबक है गुरुग्राम की घटना ˠ
'हम कसम खाते हैं मुसलमानों पर जुल्म का बदला...', Operation Sindoor के बाद आतंकी संगठन अल कायदा की भारत को धमकी
ऑपरेशन सिंदूर में काम आएंगे भारत के ये 5 सबसे पावरफुल फाइटर जेट, राफेल से लेकर तेजस तक शामिल, जानें डिटेल्स
Blast In Lahore: पाकिस्तान के लाहौर स्थित वॉल्टन एयरबेस पर ड्रोन हमले की खबर, शहर में मची अफरातफरी
Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर के बाद पंजाब में अलर्ट, अमृतसर एयरपोर्ट बंद