Patna, 5 नवंबर . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता Wednesday को गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर Patna साहिब गुरुद्वारा पहुंचीं. यहां उन्होंने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी.
मीडिया से बातचीत के दौरान Chief Minister रेखा गुप्ता ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि गुरु पर्व के इस पावन अवसर पर मैं Patna साहिब गुरुद्वारा जाकर गुरु साहिब का आशीर्वाद प्राप्त कर सकी. सचमुच, गुरु साहिब का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है. जो संघर्ष, बलिदान और त्याग उन्होंने हमारे लिए किया है, उसे हमें जीवन भर याद रखना चाहिए. देश और समाज के लिए गुरु साहिब ने जो किया है, उसका कर्ज हम कभी नहीं उतार सकते हैं.
रेखा गुप्ता ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि नाम जपो, कर्म करो, बांटो. गुरु नानक देव जी की जयंती पर सभी को कोटि-कोटि बधाई. आइए, गुरु नानक साहिब के सर्वजन हिताय, सत्य, समानता और मानवता की निस्वार्थ सेवा के संदेश का पालन करके अपने और दूसरों के जीवन को उज्जवल बनाएं.
सीएम रेखा गुप्ता बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार चुनावी सभाओं को संबोधित कर रही हैं और उन्होंने दावा किया है कि बिहार में एक बार फिर से एनडीए की Government बनने वाली है. रेखा गुप्ता ने बताया कि Wednesday को वे पुण्यभूमि गया जी, अरवल और औरंगाबाद की जनता से मिलेंगी और संवाद करेंगी. पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व की अगुवाई में बिहार ने विकास, सुशासन, समृद्धि और स्थिरता की नई पहचान बनाई है. बिहार इस बार फिर चुनने जा रहा है एनडीए Government.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में मतदान के लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं. 6 नवंबर को पहले चरण की सीटों के लिए जनता मतदान करेगी. इसके बाद 11 नवंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान होगा. मतदान संपन्न होने के बाद 14 नवंबर को चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा.
–
डीकेएम/एएस
You may also like

मालती चाहर का 7 साल पुराना वीडियो आया सामने, कपिल के शो में देखकर लोगों ने कहा- तो इसे हर जगह भाई प्रमोट कर रहा

झारखंड: पलामू में स्टोन माइंस चालू कराने गई पुलिस टीम पर हमला, चार घायल

राजद के शासनकाल में लोग शाम के बाद घर से नहीं निकलते थे : नीतीश कुमार

दिल्ली में डेंगू से दो की मौत पर 'आप' का एमसीडी पर निशाना, कहा- आंकड़े छिपा रही सरकार

बिकने जा रही है RCB! टीम की मालिक Diageo ने किया बड़ा ऐलान, मार्च 2026 तक पूरा होगा सौदा; जानिए पूरा मामला




