नर्मदापुरम, 1 अक्टूबर . Madhya Pradesh के नर्मदापुरम जिले में मंगलवार रात एक कबाड़ दुकान में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि उसकी कई फीट ऊंचाई तक नजर आ रही थी. आग की चपेट में पड़ाेस की एक दुकान और मकान भी आ गए. सूचना के बाद माैके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की इस घटना में मकान और दुकानाें में रखा सामान पूरी तरह से जलकर खाक हाे गया. फिलहाल आग लगने के कारण अज्ञात है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, इटारसी रोड डबल फाटक पर मंगलवार रात करीब 10 बजे कबाड़े की दुकान में आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया. आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें 10 से 15 फीट तक ऊंची उठने लगीं. हादसे में कबाड़े की दुकान के साथ बगल की सेंटिंग दुकान और एक मकान भी चपेट में आ गए. आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुटे और सड़क व ओवरब्रिज से आग का नजारा देखते रहे. कई लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए. सूचना मिलते ही नगर पालिका की दो दमकल मौके पर पहुंचीं. पायलट सुरजीत राजपूत और मुकद्दर खान ने करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से कबाड़ और सेंटिंग दुकान का सामान सहित मकान में रखा घरेलू सामान जलकर खाक हो गया. देहात थाना प्रभारी सौरभ पांडेय ने बताया कि आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं है. आगजनी का केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
उदयपुर में आज 4 अक्टूबर को कई इलाकों में रहेगी बिजली बंद, जानें पूरा शेड्यूल
इस रहस्यमय मंदिर की भभूत` से` सांप` का जहर हो जाता है बेअसर! वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाए रहस्य
मुख्यमंत्री सरमा ने किया ऐलान: जुबीन गर्ग की मौत की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन
केवल 20 हजार में घर लाएं Hero Xtreme 125R, जानें कीमत और EMI डिटेल
शिक्षकों के 13 हजार पद भरेगी प्रदेश सरकार : मुकेश अग्निहोत्री