अमृतसर, 28 सितंबर . पंजाब Police की अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने सीमा पार से नशे की तस्करी करने वाले एक नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. इस अभियान में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और 4 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है.
यह जानकारी डीजीपी के आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट माध्यम से दी गई. पोस्ट में लिखा- प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी Pakistan के तस्कर राणा किंग के निर्देशों पर काम कर रहे थे. वह सीमा पार से नशे की खेप की तस्करी करता था और फिर अपने भारतीय साथियों तक पहुंचाता था.
Police ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आकाशदीप सिंह उर्फ टोनी और पवनबीर सिंह के रूप में की है. प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि ये दोनों आरोपी Pakistan में स्थित तस्कर राणा किंग के निर्देशों पर काम कर रहे थे.
यह मामला अमृतसर के Police स्टेशन एसएसओसी में दर्ज किया गया है. पंजाब Police के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इस नेटवर्क की पूरी कड़ियों को उजागर करने के लिए जांच जारी है. इसका मकसद इस तस्करी के पीछे के पूरे नेटवर्क को पकड़ना और उसके आगे-पीछे के संबंधों को समझना है.
इस मामले की आगे की जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस तस्करी के अन्य साझेदार कौन-कौन हैं और यह नेटवर्क किस तरह से काम करता है. Police ने आम जनता से भी अपील की है कि वे ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत Police को दें ताकि समय रहते नशीले पदार्थों की तस्करी को रोका जा सके.
पंजाब Police ने इस सफलता पर आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट करते हुए लिखा, “पंजाब Police हमेशा नशा तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और पंजाब को नशामुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.”
–
वीकेयू/वीसी
You may also like
ऋषभ शेट्टी: 13 साल में 6 ब्लॉकबस्टर फिल्मों का सफर
बीकानेर में चार जगहों पर दशहरा महोत्सव संपन्न, आतिशबाजी के साथ शूर्पणखा का पुतला भी जलाया
प्राइवेट पार्ट की नस काट कर पति` को किया बेहोश फिर पत्नी ने अंजाम दिया ऐसा शर्मनाक कांड जो सोच से परे है
भारी भीड़ के सामने धराशायी हाे गए रावण-कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतले
महात्मा गांधी की परपोती Medha Gandhi: ग्लैमर की दुनिया में एक नई पहचान!