Bhopal , 18 अक्टूबर . Madhya Pradesh के किसानों को धनतेरस के मौके पर बड़ी सौगात मिली है. किसानों को अब सोलर पंप पर कुल लागत की राशि के 40 प्रतिशत के स्थान पर सिर्फ 10 प्रतिशत राशि ही देनी होगी. यह ऐलान Chief Minister आवास पर आयोजित किसान सम्मेलन में Chief Minister मोहन यादव ने किया.
Chief Minister आवास पर आयोजित किसान सम्मेलन में बड़ी तादाद में किसान जुटे. इस मौके पर Chief Minister मोहन यादव ने ऐलान किया कि सोलर पंप पर किसानों को 40 प्रतिशत राशि देनी होती है. यह राशि भी ज्यादा है, इसलिए Government ने तय किया है कि अब किसान कुल राशि का सिर्फ 10 प्रतिशत ही देगा. वर्तमान में लगभग पांच लाख का सोलर पंप पड़ता है, जिसमें से 40 प्रतिशत लगभग दो लाख रुपए किसानों को देने पड़ते हैं. अब सिर्फ 50 हजार रुपए ही देने होंगे.
Chief Minister यादव ने राज्य के सोयाबीन किसानों के लिए अमल में लाई गई भावांतर योजना का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि सोयाबीन के किसानों कों बारिश अधिक के कारण नुकसान हुआ है. अभी सोयाबीन की पूरी तरह फसल आई भी नहीं है कि राज्य Government किसानों को नुकसान की राशि दे रही है. जितने भी जिलों से रिपोर्ट आ रही है उसके अनुसार राशि किसानों के खातों में डाली जा रही है.
सीएम मोहन यादव ने किसानों के लिए Government के फैसलों की चर्चा करते हुए कहा कि राज्य Government किसानों की फसलों का उचित दाम दे रही है. गेहूं उत्पादक किसानों को 2600 रुपए क्विंटल दाम दिया जा रहा है. यह आगे बढ़ेगा भी. बताया गया है कि भावांतर योजना के तहत प्रदेश के सोयाबीन उत्पादक किसान 24 अक्टूबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक अपनी फसल कृषि उपज मंडियों में विक्रय कर सकेंगे. राज्य Government द्वारा योजना में पात्र किसानों के आधार लिंक बैंक खातों में भावांतर की राशि फसल विक्रय के 15 दिन के भीतर सीधे जमा कर दी जाएगी. ई-उपार्जन पोर्टल पर भावांतर योजना के लिए किसानों का पंजीयन कार्य 17 अक्टूबर तक पूरा किया गया है, ताकि कोई भी पात्र किसान इस योजना का लाभ पाने से वंचित न रहे.
–
एसएनपी/डीकेपी
You may also like
SL-W vs BAN-W Match Prediction, ICC Women's World Cup 2025: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
बिग बॉस 19 : 'वीकेंड के वार' में निकले घरवालों के आंसू, परिजनों का मैसेज पाकर हुए इमोशनल
अब नहीं होना पड़ेगा बीवी के सामने शर्मिंदा सोने से` पहले ऐसे पिए शहद – दूध शरीर बनेगा फौलादी
पाकिस्तानी सेना ने बलूचिस्तान में आठ नागरिकों को जबरन गायब किया: रिपोर्ट में दावा
AUS vs IND 2025: 26 ओवर में भारत ने बनाए 136/9 रन, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रनों की जरुरत (DLS)