समस्तीपुर, 24 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव के बीच Friday को Prime Minister Narendra Modi के कर्पूरी ग्राम पहुंचने पर जननायक कर्पूरी ठाकुर के परिवार ने खुशी और गर्व जताया है. केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर की बेटी व कर्पूरी ठाकुर की पोती अमृता कुमारी ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हुई कि पीएम मोदी कर्पूरी ग्राम आए. मैंने कभी नहीं सोचा था कि कोई Prime Minister कर्पूरी ग्राम आ सकते हैं. उनके आने से मैं भावुक हो गई.
अमृता कुमारी ने कहा कि पीएम मोदी मेरे दादाजी की जन्मस्थली पर आए, मुझे और मेरे परिवार को यह बहुत अच्छा लगा है. यह मेरी सोच से परे है.
उन्होंने से बातचीत में कहा कि पीएम मोदी ने मुझसे बात की, मेरे काम और शिक्षा के बारे में पूछा. यह मेरे लिए गर्व की बात है कि वे पीएम होकर यहां आए, हम लोगों से बातचीत की.
केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर की पोती मानेस्वी चंद्रा ने कहा कि Prime Minister मोदी ने बहुत आशीर्वाद दिया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने मुझे बहुमूल्य मार्गदर्शन प्रदान किया. उन्होंने बिहार और समस्तीपुर के विकास पर बात की.
मानेस्वी ने बताया कि वे डॉक्टर बनना चाहती हैं और राजनीति में आकर अपनी परिवार की विरासत को आगे ले जाना चाहती हैं.
उन्होंने कहा कि मेरे नाना जी ने बिहार और देश के लिए बहुत काम किया. पीएम मोदी बहुत धैर्यवान और प्रेरणादायक हैं. वे India के लिए बहुत सोचते हैं और एक-एक चीज को गहराई से देखते हैं. उन्होंने युवाओं और राजनीति पर मेरी राय भी पूछी.
मानेस्वी ने बताया कि पीएम मोदी, Chief Minister नीतीश कुमार और उनके सुरक्षाकर्मियों ने कर्पूरी ठाकुर की मूर्ति पर माल्यार्पण से पहले जूते उतारे. यह दर्शाता है कि वे जमीन से जुड़े नेता हैं. मुझे गर्व है कि मैं उस परिवार का हिस्सा हूं, जिसके सदस्य India रत्न कर्पूरी ठाकुर थे. हमने उन्हें भले ही नहीं देखा, लेकिन उनके बिहार और देश के लिए किए गए कार्य मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं.
केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी ने कर्पूरी ग्राम में आकर यहां के लोगों को गौरवान्वित किया और कर्पूरी ठाकुर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर सम्मान प्रकट किया. मैं उनकी ओर से कृतज्ञता व्यक्त करता हूं. रामनाथ ठाकुर ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने गरीबों और पीड़ितों के हक में मशाल जलाई थी और अन्याय के खिलाफ संघर्ष किया था. पीएम मोदी ने उनके सिद्धांतों पर चलने के लिए जनता से आह्वान किया है. हम स्वीकार करते हैं कि पीएम मोदी ने कर्पूरी ठाकुर की जन्मस्थली से चुनावी अभियान शुरू कर एनडीए गठबंधन को मजबूत किया है.
उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों से एनडीए के उम्मीदवार जीतें और नीतीश कुमार व पीएम मोदी के नेतृत्व को और मजबूती प्रदान करें. पीएम मोदी ने इस गांव में आकर इलाके को सम्मान दिया है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को जननायक कहे जाने पर रामनाथ ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि जन-जन ने कर्पूरी ठाकुर को जननायक बनाया. राहुल गांधी को किसने जननायक बनाया? किसी के कहने से कोई जननायक नहीं बनता. ऐसा कहना गलत है.
–
डीकेएम/डीकेपी
You may also like

इसका पत्ता बीस साल पुराना गठिया ठीक करता है- घुटनों की` चिकनाई वापिस लाता है.. साइटिका की बंद रक्त की नाड़ियों को खोल देता है. गंजो के सिर से जड़ो से नये बाल फूटने लगते है

25 अक्टूबर 2025 कन्या राशिफल : करियर में मिलाजुला रहेगा दिन, सहकर्मियों से विवाद से बचें

AI की डिग्री लेकर बनाना है ऑस्ट्रेलिया में करियर, यहां देखें टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट

एल्फिंस्टन ब्रिज की जगह शुरू हुआ डबल डेकर पुल का काम, जानिए कब कर सकेंगे शिवड़ी-वर्ली कनेक्टर रूट से सफर

25 अक्टूबर 2025 सिंह राशिफल : पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी, विशेष लाभ होगा




