Mumbai , 7 अक्टूबर . देश की मशहूर और अनुभवी गायिका आशा भोसले ने हाल ही में अपने बचपन के अनुभवों को साझा किया, जिसमें उन्होंने फिल्मों और संगीत के प्रति अपनी गहरी रुचि के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने बचपन में घर पर गाने वाले कलाकारों की नकल कर अपनी खास शैली बनाई. यह अनुभव उनके पूरे करियर में काफी मददगार साबित हुआ.
आशा भोसले ने कहा, ”बचपन से ही मुझे फिल्में देखना और गाने सुनना काफी पसंद था. फिल्मों के गाने सुनकर मैं उन गायकों की आवाज की नकल करने की कोशिश किया करती थी. यह मेरी रोजमर्रा की आदत में शुमार था. मेरे परिवार में भी यह आम बात थी कि लोग गाने की नकल करते थे, लेकिन मेरे लिए यह अभ्यास का एक तरीका बन गया था.”
ब्राजील की मशहूर गायिका कारमेन मिरांडा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ”मैं आपको अंग्रेजी गायिका कारमेन मिरांडा के बारे में बताती हूं. वह अजीबोगरीब कपड़े पहनती थी और उनकी टोपी पर फल लगे होते थे. मेरा परिवार शास्त्रीय संगीत का गायक है, लेकिन जब मैं घर पर उनका गाना गाती थी और उनकी नकल करती थी, तो मेरी मां को लगता था कि मैं किसी भूत की नकल कर रही हूं.”
आशा ने एक खास गाने के बारे में बताया जिसे वह बचपन में बहुत गाती थीं. उन्होंने कहा, ”शुरुआत में लोग जब मेरे गायन को पसंद नहीं करते थे, तब मैंने सोचा कि क्यों न मैं कारमेन मिरांडा की तरह गाने की कोशिश करूं. मैंने गाने के अंदाज और आवाज में बदलाव किया, और इस बार लोगों को मेरी गायकी पसंद आने लगी.”
हालांकि आशा ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि उन्होंने अपनी अनोखी शैली कारमेन मिरांडा की नकल से सीखी थी.
आशा भोसले ने आगे कहा कि उन्होंने अपने गाने और आवाज को हर बार बदलकर नए अंदाज में पेश किया. कभी-कभी उन्होंने कव्वाली भी गाई और अलग-अलग तरह के गानों में अपनी आवाज को ढाला. उनकी यह बहुमुखी प्रतिभा ही उन्हें भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी गायिकाओं में से एक बनाती है.
बता दें आशा भोसले का करियर आठ दशक से भी अधिक पुराना है. इस दौरान उन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ कई भारतीय भाषाओं में भी गाने गाए हैं. उनकी आवाज ने लाखों दिलों को छुआ है. उन्हें दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समेत कई बड़े सम्मान भी मिल चुके हैं.
इस साल 8 सितंबर 2025 को आशा भोसले 92 साल की हो जाएंगी. उनकी यह यात्रा संगीत की दुनिया में एक मिसाल है, जो नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है. उनके बचपन के अनुभव यह दिखाते हैं कि मेहनत, अभ्यास और नए अंदाज अपनाकर कोई भी कलाकार अपनी अलग पहचान बना सकता है.
–आईएएनस
पीके/एएस
You may also like
भारत अंडर 19 टीम का दूसरे यूथ टेस्ट में जलवा, ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 को पहले दिन ही घुटनों पर ले आए
नर्सिंग छात्रा सोफिया उर्फ रुखसार को लिव-इन पार्टनर अमित ने को तीसरी मंजिल से फेंका, मौत
मुंबई की फिल्म सिटी बनेगी वर्ल्ड-क्लास, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया वादा
बिहार में फिर पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी: प्रवीण खंडेलवाल
शिखर धवन ने युजवेंद्र चहल का उड़ाया मजाक