पुणे, 22 अक्टूबर ( ). पुणे के सारसबाग में गोवर्धन पहाट दीपावली 2025 का भव्य आयोजन हुआ.
हर साल की तरह इस बार भी सुबह 5 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में हजारों पुणेकरों ने उत्साह और श्रद्धा के साथ हिस्सा लिया. परंपरा और सांस्कृतिक रंगों से सजा यह आयोजन शहरवासियों के लिए यादगार रहा.
दीपावली की सुबह का माहौल सांस्कृतिक प्रदर्शनों से और भी खास हो गया. मिलाप सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिंदी और मराठी गीतों की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया. इसके अलावा, मर्दानी खेलों के प्रदर्शन और पारंपरिक नृत्यों ने सभी का ध्यान खींचा. मंच पर लोककलाओं की शानदार प्रस्तुति ने वातावरण को उत्साह और उमंग से भर दिया. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर आयु वर्ग के लोग इस सांस्कृतिक उत्सव का हिस्सा बने.
आयोजन की सबसे आकर्षक बात रही रंग-बिरंगी आतिशबाजी. सारसबाग के आसमान को रोशनी से जगमगाने वाली इस आतिशबाजी ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. लोग इस खूबसूरत नजारे का आनंद लेते हुए एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं देते नजर आए. परिवार और दोस्तों के साथ इस पल को साझा करते हुए पुणेकरों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी.
सुरक्षा के लिहाज से पुणे Police ने कड़े इंतजाम किए थे. भीड़ को नियंत्रित करने और आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए Police और प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी. आयोजकों ने भी स्वच्छता और व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा, जिससे सभी को सुरक्षित और आनंदमय अनुभव मिला.
इसमें शामिल हुए लोगों का कहना है कि यह आयोजन न केवल सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण था, बल्कि इसने पुणे की एकता और उत्साह को भी दर्शाया. गोवर्धन पहाट ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पुणे की सांस्कृतिक धरोहर और उत्सवों का उत्साह बरकरार है. इस आयोजन ने पुणेकरों को एकजुट होकर दीपावली की खुशियां मनाने का मौका दिया.
–
एसएचके/एएस
You may also like
Chhath Puja 2025 Samagri List : खरना से पहले कर लें छठ की जरूरी चीजों की खरीदारी, देखें पूरी सामग्री लिस्ट
इंस्पेक्टर सुनील, सिपाही दुर्गेश-सौरभ जैसे पुलिसकर्मियों का बलिदान भुलाया नहीं जा सकता, CM योगी ने और क्या कहा...
महिला विश्व कप : भारत का न्यूजीलैंड से सामना, दांव पर सेमीफाइनल का टिकट
कनाडा के विपक्षी नेता ने खालिस्तानियों की खुशामद में पार की हद, दिवाली का त्योहार भी नहीं छोड़ा, अपने ही देश में आलोचना
पुरानी यादों पर टिका नया बिहार