New Delhi, 25 अक्टूबर . केंद्रीय नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने Saturday को दिल्ली को इंटरनेशनल एविएशन हब में बदलने के प्लान पर मुहर लगाते हुए कहा कि केंद्र Government का लक्ष्य 2047 तक लगभग 350 एयरपोर्ट्स बनाने का है.
Union Minister नायडू ने Saturday को दिल्ली एयरपोर्ट के रेनोवेटेड टर्मिनल 2 (टी 2) का उद्घाटन किया. यह रेनोवेटेड टर्मिनल 2 (टी 2) Sunday से यात्रियों के लिए शुरू हो होने जा रहा है. टी 2 को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने करीब 40 वर्ष पहले बनाया था, वहीं रेनोवेशन काम के चलते यह टर्मिनल इस वर्ष अप्रैल से ही बंद था. टर्मिनल 1.5 करोड़ यात्रियों को संभालने की वार्षिक क्षमता रखता है.
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अभी India में 164 एयरपोर्ट्स संचालन में हैं और Government 200 नए एयरपोर्ट जोड़ने का लक्ष्य रखती है. हालांकि, उन्होंने देश में अधिक से अधिक एयरक्राफ्ट को लाना एक बड़ी चुनौती बताया.
Union Minister नायडू ने एनडीटीवी प्रोफिट से एक खास बातचीत में कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट 120 मिलियन कैपेसिटी का टारगेट रखता है. अकेले टी2 के एक्सपेंशन से 15 मिलियन सीट एक्स्ट्रा कैपेसिटी पूरी होने की उम्मीद है.
उन्होंने Government की कोशिशों को लेकर पैसेंजर-सेंट्रिक फोकस पर जोर देते हुए कहा, “हम जो कुछ भी कर रहे हैं, उसमें हम यात्रियों को ही सबसे ऊपर रख रहे हैं, जिसमें हमारा उद्देश्य ग्लोबल एविएशन स्टैंडर्ड्स को पूरा करने के लिए स्टैंडर्ड्स को बेहतर बनाना है.”
Union Minister नायडू ने एविएशन इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने को लेकर केंद्र Government की विशेषज्ञता पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा, हमने बीते 10 वर्षों में इतने सारे एयरपोर्ट्स बना चुके हैं कि अब हम इसके एक्सपर्ट बन चुके हैं.
इस बीच, दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से भी social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में टर्मिनल 2 के संचालन में वापस आने की जानकारी दी गई.
दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से एक पोस्ट में लिखा गया, “फ्यूचर रेडी टर्मिनल 2 एक्शन में वापस आ गया है.”
–
एसकेटी/
You may also like

युवक की बेरहमी से बेल्टों से पीट-पीटकर हत्या

छठ पूजा के लिए घर लौट रहे लोग, भक्ति गीतों से गूंज उठा भागलपुर रेलवे स्टेशन

मां को नहाते समय बेटे ने कही ऐसी बात आग- बबूला` हुआ पिता फिर कर दिया ऐसा कांड पुलिस के भी उड़े होश

अमृतसर में आतंकी नेटवर्क का सदस्य गिरफ्तार, पंजाब पुलिस ने बरामद किए दो आईईडी

मायावती की स्पेशल-82 वाली बैठक, 2027 में अखिलेश यादव या बीजेपी किसका खेल बिगाड़ेंगी बहन जी?




