New Delhi, 8 नवंबर . भगवान शिव के भक्तों की इच्छा होती है कि देशभर में बने 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने जरूर जाएं, लेकिन हर किसी के लिए यह संभव नहीं है.
तेलंगाना में एक ऐसा प्राचीन मंदिर है, जिसके दर्शन मात्र से ही 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन का पुण्य मिलता है. इस मंदिर के दर्शन से पहले और बाद में भक्तों को कई अन्य मंदिरों के दर्शन करने पड़ते हैं, तभी भगवान शिव के अवतार में विराजमान भगवान बुग्गा के दर्शन पूरे होते हैं.
श्री बुग्गा राम लिंगेश्वर मंदिर कामारेड्डी जिले के मद्दिकुंटा गांव में है. मंदिर पहाड़ी पर है और यहां पहुंचने के लिए भक्तों को कठिन यात्रा करनी पड़ती है. मंदिर मद्दिकुंटा गांव से 2.5 किमी दूर है.
पौराणिक कथा के अनुसार, इस मंदिर की स्थापना भगवान राम ने की है. जब वह रावण का वध करके वापस अयोध्या लौट रहे थे तो उन्हें सैकट लिंगम (भगवान शिव के स्वरूप) की पूजा करनी थी. जलाभिषेक के लिए पानी नहीं था, तो भगवान राम ने झरने का निर्माण किया था. इसी जल से आज भी भगवान शिव का जलाभिषेक होता है. इसी कारण मंदिर को श्री बुग्गा राम लिंगेश्वर मंदिर कहा जाता है.
मंदिर में प्रवेश करते ही कतार से बारह ज्योतिर्लिंग दिख जाएंगे, जिस पर लगातार जल बहता रहता है. माना जाता है कि जो भी इन ज्योतिर्लिंग का दर्शन करता है, उसे 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन का पुण्य मिल जाता है. गर्भगृह में शिवलिंग विराजमान है. वहां भगवान शिव माता पार्वती के साथ विराजमान हैं.
माना जाता है कि जल औषधीय गुणों से भरपूर है और इससे कई रोगों से छुटकारा मिलता है. मंदिर में दर्शन से पहले इसन्नापल्ली क्षेत्र में बने कालभैरव स्वामी का दर्शन जरूरी होता है. मंदिर परिसर में अलग-अलग मंदिर बने हैं. परिसर में भक्तों को नवग्रह के अलग-अलग मंदिर, भगवान हनुमान का मंदिर, भगवान गणेश और संतान नाग मंदिर देखने को मिल जाएंगे. मान्यता है कि इस मंदिर में दर्शन करने के बाद उत्तम गुणी संतान की प्राप्ति होती है.
श्री बुग्गा राम लिंगेश्वर मंदिर बहुत बड़े क्षेत्र में बना है और परिसर में धर्मशाला, गोशाला, आश्रम और वीरभद्र बगीचा है. मंदिर से थोड़ी दूरी पर मंगला गौरी देवी हैं. मंगला गौरी को शृंगार चढ़ाने से अखंड सौभाग्यवती का वरदान मिलता है.
–
पीएस/एबीएम
You may also like

जीएमसी अनंतनाग के एक पूर्व वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर के लॉकर से एक एके-47 राइफल बरामद

श्याम भंडारे में सैकडों भक्तों ने पाया प्रसाद

बुजुर्ग महिला की जांघ की हड्डी का हुआ सफल ऑपरेशन

बेड़ो में महादानी मैदान के 500 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू

राज्य स्तरीय स्कूली बैंड प्रतियोगिता में रामगढ़ जिला का शानदार प्रदर्शन, बना दूसरा विजेता




