कोलंबो, 4 अक्टूबर . महिला विश्व कप में Sunday को भारत-Pakistan के बीच मुकाबला खेला जाना है. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोनों देश आमने-सामने होंगे. इस हाई-वोल्टेज मैच से पहले Pakistanी कप्तान फातिमा सना ने स्वीकारा है कि भारतीय टीम फिलहाल मजबूत स्थिति में है.
Pakistanी कप्तान ने कहा, “पिछले कुछ महीनों में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए मुझे अपनी टीम पर पूरा भरोसा है. सभी अच्छी लय में हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हम जानते हैं कि भारतीय टीम मजबूत है. हमने देखा कि पिछली सीरीज में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किस तरह का प्रदर्शन किया. स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज और ऋचा घोष ने वाकई अच्छा खेला है. दोनों टीमें परिस्थितियों से वाकिफ हैं. हम India के खिलाफ अच्छा क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे.”
वहीं, India की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के मुताबिक, दोनों देशों के बीच हाई-वोल्टेज मैच के दौरान माहौल बहुत रोमांचक होता है. हर कोई Pakistan के खिलाफ जीतने के लिए कहता है.
India और Pakistan के बीच Sunday को महिला विश्व कप 2025 का छठा मुकाबला खेला जाना है. मंधाना ने इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले जियोहॉटस्टार से बातचीत में कहा, “भारत-Pakistan के बीच मुकाबलों के दौरान माहौल बहुत ही रोमांचक होता है. पूरा स्टेडियम फैंस से भरा रहता है. सुबह से मिलने वाला हर व्यक्ति आपको मैच जीतने के लिए कहता है. मैं और मेरी साथी खिलाड़ी इन मुकाबलों का भरपूर आनंद लेती हैं.”
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को भारत-Pakistan के बीच कई हाई-वोल्टेज मैच खेलने का अनुभव है. उन्होंने कहा, “हम भारत-Pakistan के मैच देखते हुए बड़े हुए हैं. हमेशा से हम इन मुकाबलों का हिस्सा बनना चाहते थे. हम हमेशा इसे किसी भी अन्य मैच की तरह ही मानने और मुकाबले पर फोकस रखने की बात करते हैं.” इसके साथ ही भारतीय कप्तान ने जोश और संयम के बीच संतुलन बनाए रखने की बात भी कही.
ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कहा, “भारत-Pakistan के बीच मैच का महत्व और रोमांच हमेशा अन्य मैचों की तुलना में ज्यादा होता है. हम इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार करते हैं.”
–
आरएसजी
You may also like
गौतमबुद्धनगर: नवरात्रि में वाहनों की बिक्री ने बनाए रिकॉर्ड, 6 हजार से अधिक वाहनों का हुआ पंजीकरण
कोलकाता को एनसीआरबी ने बताया सबसे सुरक्षित शहर, भाजपा नेताओं ने उठाए सवाल
चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ उपेंद्र द्विवेदी ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एथलीटों को सम्मानित किया
राजस्थान: मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने की योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश
खतरे में विधायक सतीश दास का टिकट! लालू-राबड़ी आवास पर कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार विरोध