New Delhi, 10 सितंबर . दिल्ली भर में रेबीज के खिलाफ एक बड़ा जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही स्ट्रीट डॉग्स को माइक्रो चिपिंग करने का काम भी होगा. दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने इसकी जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि बधुवार को पशु कल्याण बोर्ड की बैठक हुई. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने से खास बातचीत के दौरान कहा कि लंबे अंतराल के बाद Wednesday को दिल्ली पशु कल्याण बोर्ड की बैठक हुई. वर्षों से दिल्ली में पशु कल्याण के मुद्दों की उपेक्षा की जा रही थी, चार साल से कोई बैठक नहीं हुई और मंत्री भी इसमें शामिल नहीं हुए. इसकी वजह से दिल्ली में पशुओं की और आम जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा था.
उन्होंने कहा कि आज पशु कल्याण के लिए धनराशि हस्तांतरित करने और दिल्ली भर में रेबीज के खिलाफ एक बड़ा जागरूकता अभियान शुरू करने सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. स्ट्रीट डॉग्स को माइक्रो चिप लगाने का काम यूएनडीपी के साथ में किया जाएगा. दो साल में 10 लाख स्ट्रीट डॉग्स को माइक्रो चिप लगाने का काम किया जाएगा. हर जिले में पशु कल्याण समिति बनाई जाएगी. डॉग्स की फीडिंग को लेकर भी गाइडलाइन जारी किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पशुओं के प्रति करुणा और मानवता के आधार पर समग्र एक्शन प्लान बनाने का निर्देश दिया है, उसी दिशा में बोर्ड काम कर रहा है.
उल्लेखनीय है कि Supreme court ने अपने एक आदेश में कहा था कि वैक्सीनेशन के बाद कुत्तों को उनके मूल इलाकों में ही छोड़ा जाएगा, लेकिन रेबीज (रेबीज) पीड़ित या आक्रामक कुत्तों को छोड़ने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही, सड़कों पर कुत्तों को खाना खिलाने (फीडिंग) पर भी पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है. इसके बजाय, नगर निगम (एमसीडी) को कुत्तों के लिए विशेष फीडिंग स्थल बनाने का निर्देश दिया गया है, ताकि व्यवस्थित तरीके से उनकी देखभाल हो सके.
–
एएसएच/जीकेटी
You may also like
Mishri Lal Yadav Resigns After Speculation About Maithili Thakur: मैथिली ठाकुर के चुनाव लड़ने की अटकलों के बाद विधायक मिश्री लाल यादव का बीजेपी से इस्तीफा, पार्टी पर लगाए ये आरोप
थाइराइड का इलाज आसान: रोज 21 दिन लें` ये पत्तियां और पाएं स्थायी राहत
'दे दे प्यार दे 2' की रिलीज डेट हुई फाइनल, रकुल प्रीत सिंह ने सोशल मीडिया पर की घोषणा
गोद में बच्चा लिए दिखे निविन पॉली, निर्देशक अरुण वर्मा ने 'बेबी गर्ल' का नया मोशन पोस्टर किया जारी
सिम्बू की 'अरासन' में खलनायक की भूमिका नहीं निभाएंगे किच्चा सुदीप, अफवाहों पर लगा विराम