करनाल, 21 सितंबर . Haryana की मंडियों में Monday से धान की खरीद शुरू हो जाएगी. यह जानकारी Haryana के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने दी. उन्होंने कहा कि Monday से किसान अपनी फसल को बेच सकते हैं.
कृषि मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसानों को पराली प्रबंधन के लिए सहायता के रूप में 1200 रुपए की अनुदान राशि प्रदान की जा रही है. पराली जलाने से प्रदूषण फैलता है. इस बार कोई पराली नहीं जलाएगा, इसके लिए किसानों को भी जागरूक किया जा रहा है.
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि धान की खरीद 1 अक्टूबर से होनी थी, लेकिन किसानों की मांग पर Chief Minister ने इसे Monday से ही शुरू कर दिया है. मंडियों में सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई है. किसानों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
मंत्री ने कहा कि किसानों को प्राकृतिक खेती की ओर लेकर जाना है, क्योंकि देश के अंदर कैंसर की बीमारी का काफी प्रकोप लगातार बढ़ गया है. अधिक डीएपी यूरिया के कारण ऐसे मामले अधिक हुए हैं. अगर किसान प्राकृतिक खेती करेगा तो लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. इसके लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है.
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले के समय में किसानों को फसल बेचने के बाद पैसे के लिए परेशान होना पड़ता था. अब 48 घंटे के अंदर ही किसानों को पैसा उनके खाते में दिया जा रहा है, जिसका उपयोग वह अपने काम में कर सकते हैं.
Haryana के कृषि मंत्री ने कहा कि भाजपा Government हमेशा किसानों के साथ खड़ी है. जिन किसानों की फसल खराब हुई है, उसके लिए जल्द फैसला किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी भी किसान के साथ अन्याय नहीं किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि जल्द ही किसानों की खराब हुई फसलों का सत्यापन किया जाएगा. इससे पहले भी खराब हुई फसल का सत्यापन कर उनको पैसा दिया जा चुका है. किसानों की सुविधा के लिए Government लगातार प्रयास कर रही है.
–
एसएके/वीसी
You may also like
राजस्थान में शराब तस्करी का भंडाफोड़! पंजाब से गुजरात जा रही शराब खेप बरामद, करोड़ों में है कीमत
कमाल का है WhatsApp का ये नया फीचर, चैटिंग के दौरान अपनी पसंदीदा भाषा में देख पाएंगे हर मैसेज
आज का मौसम: दिल्ली-UP में बढ़ेगा तापमान, महाराष्ट्र-झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट
Erdogan Rakes Up Kashmir Issue: तुर्की ने फिर पाकिस्तान के सुर में मिलाया सुर, राष्ट्रपति एर्दोगान ने संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का मुद्दा उठाया, पिछले साल बनाई थी दूरी
जयपुर पुलिस का नया सुरक्षा कदम! ड्रोन पायलटिंग से होगी भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों की निगरानी, राजधानी में पहली बार लागू