New Delhi, 11 नवंबर . छह राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 8 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. चुनाव आयोग ने जानकारी दी कि सुबह 9 बजे तक मिजोरम की डंपा विधानसभा में सबसे अधिक 18.38 प्रतिशत वोट पड़े हैं.
उपचुनाव जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नगरोटा, Rajasthan की अंता, Jharkhand की घाटशिला, तेलंगाना की जुबली हिल्स, पंजाब की तरनतारन, मिजोरम की डम्पा और Odisha की नुआपाड़ा विधानसभा सीट पर हो रहा है.
चुनाव आयोग की ओर से जारी सुबह 9 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, जम्मू कश्मीर के नगरोटा में 15.11 प्रतिशत और बडगाम में 9.36 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके अलावा शुरुआती दो घंटों में Jharkhand के घाटशिला में 17.33, Odisha के नुआपाड़ा में 14.99, पंजाब के तरन तारन में 10.32 प्रतिशत और तेलंगाना के जुबली हिल्स में 10.02 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई.
जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव के लिए Tuesday को हुए 7 बजे मतदान शुरू हुआ. इस सीट पर कुल 58 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी बीआरएस व भाजपा के बीच है.
जम्मू-कश्मीर के बडगाम और नगरोटा विधानसभा क्षेत्रों में भी मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है. बड़ी संख्या में मतदाता अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं.
पंजाब की तरनतारन विधानसभा सीट पर मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस निर्वाचन क्षेत्र में 1,92,838 मतदाता हैं, जिनमें 1,00,933 पुरुष और 91,897 महिला मतदाता शामिल हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के लिए भी मतदान जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 9 बजे तक 14.55 प्रतिशत मतदान हुआ. ईसीआई ने सुबह 9 बजे तक 14.55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया है. सबसे ज्यादा मतदान गया जिले में 15.97 प्रतिशत, किशनगंज में 15.81 प्रतिशत, जमुई में 15.77 प्रतिशत, पूर्णिया में 15.54 प्रतिशत और अररिया जिले में 15.34 प्रतिशत मतदान हुआ.
–
डीसीएच/
You may also like

Bihar Exit Polls Result: बिहार के एग्जिट पोल में नीतीश-मोदी का जादू, कांग्रेस-जनसुराज के लिए क्या है मैसेज?

'ऑपरेशन सिंदूर' आधुनिक युद्ध का उत्कृष्ट उदाहरण: सीडीएस जनरल अनिल चौहान

Sapna Choudhary Dance Video : डांस फ्लोर पर सपना चौधरी का जलवा, अदाएं देखकर थम गई भीड़ की सांसें

एग्ज़िट पोल: बिहार में किसकी बन सकती है सरकार

Bigg Boss 19 का मास्टरमाइंड: गौरव खन्ना की रणनीति पर सबकी नजरें




