Mumbai , 18 अगस्त . मशहूर लोक गायिका मालिनी अवस्थी का नया गाना ‘संइयां’ रिलीज हो गया है. ये गाना फिल्म ‘मन्नू क्या करेगा’ में से है, जिसमें विनय पाठक, कुमुद मिश्रा और चारु शंकर जैसे कलाकारों ने काम किया है.
इस गाने के बारे में बात करते हुए मालिनी जी ने कहा कि ये उनकी पहचान है. अपना अनुभव साझा करते हुए मालिनी अवस्थी ने कहा, “मेरे सफर के सबसे प्रतिष्ठित गीतों में से एक, ‘सईयां,’ को अपनी आवाज देना वाकई एक खूबसूरत अनुभव था. ये एक ऐसा गीत है जो कई मायनों में मेरी पहचान बन गया है. अवध का यह पारंपरिक रत्न ऐसा है जिसे लोग जहां भी मैं जाती हूं, गाने के लिए मुझसे अनुरोध करते हैं. इसमें हमेशा हमारी लोक संस्कृति की खुशबू होती है. जब ललित जी ने एक दिन मुझे फोन किया और पूछा कि क्या मैं इसे किसी फिल्म के लिए गाऊंगी, तो मुझे तुरंत खुशी और जिम्मेदारी दोनों का एहसास हुआ.”
मालिनी अवस्थी ने कहा, “इसके तुरंत बाद मैं बॉम्बे आई और इसे एक लाइव ऑर्केस्ट्रा के साथ रिकॉर्ड किया, जो अपने आप में एक दुर्लभ और मार्मिक अनुभव था. बाद में, जब मुझे पता चला कि निर्माता मुझे भी फिल्म में शामिल करना चाहते हैं, तो यह मेरे लिए एक अद्भुत आश्चर्य था.”
उन्होंने आगे कहा, “आज के समय में, जब हर तरह के गाने बन रहे हैं, मुझे यह देखकर बेहद खुशी होती है कि फिल्म निर्माता हमारी मिट्टी और हमारी परंपराओं से जुड़े संगीत को महत्व दे रहे हैं. यह लेखक, निर्माता और निर्देशक के लोक संगीत के प्रति अगाध सम्मान को दर्शाता है.”
इस गाने का संगीत वेटरन संगीतकार ललित पंडित ने दिया है. शरद मेहरा की क्यूरियस आइज सिनेमा ने इस गाने का निर्माण किया है. ‘मन्नू क्या करेगा’ फिल्म 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें प्रेम और संघर्ष की मार्मिक कहानी है.
–
जेपी/जीकेटी
You may also like
अब बिहार पुलिस के जवानों ने ली सेल्फी तो जाएगी नौकरी, DGP सख्त आदेश
ला लीगा 2025-26: रियल मैड्रिड ने जीत के साथ की शुरुआत ,पहले मैच में ओसासुना को हराया
इतिहास के पन्नों में 21 अगस्त: जब भूकंप से कांपी थी भारत-नेपाल की धरती, एक हजार से अधिक लोगों ने गंवाई जान
आखिर क्यों नहीं किया जाता छोटे बच्चों और साधु-संतों का अंतिमˈ संस्कार जानकर होगी हैरानी
Rajasthan weather update: अब जारी हुआ है ये अलर्ट, इन संभागों में आगामी 2-3 दिन होगी भारी बारिश!