लिस्बन, 5 नवंबर . India और पुर्तगाल ने लिस्बन में विदेश कार्यालय परामर्श के पांचवें दौर का आयोजन किया. इस दौरान Political संबंधों, व्यापार और आर्थिक सहयोग, सांस्कृतिक संबंधों और लोगों के बीच संपर्क सहित द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं की समीक्षा की गई.
India के विदेश मंत्रालय की तरफ से Wednesday को एक बयान जारी किया गया, जिसके अनुसार, बैठक के दौरान दोनों देशों के अधिकारियों ने भारत-यूरोपीय संघ संबंधों पर चर्चा की. इसके साथ ही, दोनों पक्षों ने साझा हितों के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर अपना विचार भी रखा.
India और पुर्तगाल ने संयुक्त राष्ट्र सहित बहुपक्षीय मंचों पर मौजूदा घनिष्ठ सहयोग को जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.
विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों पक्षों ने अपने द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिनमें Political, आर्थिक, सांस्कृतिक और लोगों के बीच संपर्क शामिल हैं.
इसके साथ ही उन्होंने रक्षा और सुरक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यटन और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर भी चर्चा की. दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय समझौतों की समीक्षा की और इन चर्चाओं को जल्द से जल्द निष्कर्ष पर पहुंचाने के लिए काम में तेजी लाने पर सहमति जताई.
India के विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) सिबी जॉर्ज और पुर्तगाल के विदेश मंत्रालय में विदेश नीति महानिदेशक हेलेना मालकाटा ने बैठक की सह-अध्यक्षता की. इस दौरान दोनों नेताओं ने विदेश कार्यालय परामर्श के अगले दौर के आयोजन के लिए सुविधाजनक तारीख पर आपसी सहमति जताई है.
दोनों पक्षों ने पारस्परिक रूप से सुविधाजनक तिथियों पर New Delhi में विदेश कार्यालय परामर्श के अगले दौर के आयोजन पर सहमति व्यक्त की.
पुर्तगाल की अपनी यात्रा के दौरान, सिबी जॉर्ज ने विदेश मामलों और सहयोग की राज्य सचिव एना इसाबेल जेवियर से मुलाकात की.
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “India और पुर्तगाल के बीच घनिष्ठ ऐतिहासिक संबंध हैं जो अब एक दूरदर्शी, बहुआयामी और पारस्परिक रूप से लाभकारी साझेदारी के रूप में विकसित हो रहे हैं. इस वर्ष, दोनों देश राजनयिक संबंधों की पुनर्स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. दोनों पक्षों ने इस वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित गतिविधियों पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की, जिसमें दोनों पक्षों की ओर से उच्च स्तरीय यात्राएं शामिल हैं. इन उच्च स्तरीय यात्राओं में India की President, Lok Sabha अध्यक्ष और India के वित्त मंत्री की पुर्तगाल की यात्रा शामिल है.”
–
केके/डीकेपी
You may also like

Tarapur Voting Live: तारापुर में सम्राट चौधरी का अरुण साह से मुकाबला, जानिए वोटिंग के पल-पल के अपडेट

Raghopur Voting Live: राघोपुर में तेजस्वी यादव की सतीश यादव से टक्कर, पहले फेज की वोटिंग का लाइव अपडेट यहां

कार्तिक पूर्णिमा पर ब्रह्माकुमारी में ईश्वरीय ज्ञान स्नान कार्यक्रम

धमतरी: अब तक नहीं हुआ लंबित वेतन वृद्धि स्वीकृत, सहकारी बैंक कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन

IND vs AUS Pitch Report: भारत-ऑस्ट्रेलिया के चौथे टी20 में कैसा खेलेगी कैरारा ओवल की पिच? जानें




