Mumbai , 7 अगस्त . कांग्रेस नेता अमित देशमुख ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने ट्रंप की इस घोषणा के पीछे की वजह भारत सरकार की कमजोर विदेश नीति को बताया.
Thursday को मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि जिस तरह से ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाया है. मुझे ऐसा लगता है कि भारत की विदेश नीति असफल हुई है. टैरिफ के पीछे भारत सरकार जिम्मेदार है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि अभी तक भारत सरकार की ओर से टैरिफ पर कोई बयान नहीं आया है. मुझे लगता है कि भारत सरकार को इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. अगर यह ऐसे ही चलता रहा तो इसका असर भारत की अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा पड़ेगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अगस्त से भारत पर 25 फीसदी टैरिफ और 6 अगस्त को अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ की घोषणा की, जिससे कुल टैरिफ 50 प्रतिशत हो गया.
अमेरिका ने यह कदम भारत द्वारा रूस से तेल और सैन्य उपकरण खरीदने के जवाब में उठाया. भारत सरकार ने इस फैसले की कड़ी निंदा की है. विदेश मंत्रालय ने इसे अनुचित और दुर्भाग्यपूर्ण बताया. सरकार ने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने की प्रतिबद्धता जताई.
दूसरी तरफ, 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में सभी सात आरोपियों को बरी किए जाने पर कांग्रेस नेता अमित देशमुख ने कहा कि अदालत ने अपना फैसला सुना दिया है और अदालत के फैसले पर टिप्पणी करना उचित नहीं है.
उन्होंने कहा कि इस केस में जो पीड़ित हैं, उनकी भावनाएं क्या हैं, उसे समझना जरूरी है. जिन्हें लगता है कि उन्हें इंसाफ नहीं मिला है, वह संवैधानिक तरीके से आवाज उठा सकते हैं. पुलिस और जांच एजेंसियों पर सवाल उठाना ठीक नहीं है. अगर किसी को कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील करना है तो संवैधानिक तरीकों से अपील कर सकता है.
–
डीकेएम/एबीएम
The post भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने पर कांग्रेस नेता अमित देशमुख ने चिंता व्यक्त की appeared first on indias news.
You may also like
Aaj ka Rashifal 10 August 2025 : आज किस राशि की किस्मत देवियों के साथ और किसे करना होगा कहानियों का सामना, पढ़ें अपना राशिफल
Aaj ka Love Rashifal 10 August 2025 : आज का लव राशिफल किस राशि वालों को मिलेगा प्रपोज़ल और किसके टूटेंगे अरमान?
Aaj ka Ank Rashifal 10 August 2025 : आज के ग्रह नक्षत्र का असर: क्या आपकी राशि को मिलेगा सफलता का तोहफ़ा या होगी मुश्किलें शुरू?
राहुल गांधी को चुनाव आयोग की दो टूक, शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करें या माफी मांगें
घुसपैठियों को राहुल गांधी के घर क्यों नहीं भेज देते, असम के मुख्यमंत्री हिमंत ने क्यों दिया यह बयान