जयपुर, 09 सितम्बर (Indias News). Rajasthan के बाड़मेर जिले में मूसलाधार बारिश से घिरे दासुरिया गांव में भारतीय सेना के जवानों ने बड़ा राहत अभियान चलाकर महिलाओं और बच्चों सहित 21 ग्रामीणों की जान बचाई. यह अभियान 7 और 8 सितम्बर को गोल्डन कटार डिवीजन के सैनिकों द्वारा संचालित किया गया.
गांव के सरपंच भंवरलाल बामणिया के तत्काल अनुरोध पर सेना ने यह बचाव कार्य शुरू किया. रैप्टर ब्रिगेड की एक इन्फैंट्री बटालियन की क्विक रिएक्शन टीम (QRT) ने सबसे पहले मौके पर पहुंचकर खराब मौसम और कठिन हालात के बीच 12 ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद उसी ब्रिगेड की एक आर्म्ड रेजिमेंट ने मोर्चा संभाला और 9 और ग्रामीणों को सुरक्षित निकाल लिया.
यह पूरा अभियान एसडीआरएफ, Rajasthan के सहयोग से सफलतापूर्वक संचालित हुआ. समय पर की गई इस कार्रवाई से बहुमूल्य जीवन बच सके, जो भारतीय सेना की दृढ़ संकल्प, तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता को दर्शाता है.
You may also like
गुड ब्रिक्स की नॉन-फायर्ड ईंट तकनीक से झारखंड में निर्माण को मिलेगी रफ़्तार : ली
मप्रः तीन दिवसीय राष्ट्रीय ट्रायथलॉन प्रतियोगिता का समापन
इन आठ निशान में कोई एक भी है` आपकी हथेली पर तो चमक जाएगी किस्मत
सड़क किनारे मिला नीला अंडा, उठाकर घर ले आया कपल, फूटते ही चीख पड़ी पत्नी!
CWC 2025: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, 331 रन का लक्ष्य चेज कर महिला वनडे क्रिकेट में किया सबसे बड़ा रन चेज