New Delhi, 1 नवंबर . दिल्ली Police की मध्य जिला स्पेशल स्टाफ टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गाजियाबाद के इंदिरापुरम डकैती मामले में वांछित कुख्यात लुटेरे सुहैब उर्फ गाजी उर्फ सुहैल (23) को गिरफ्तार किया है. उसके पास से ‘मेड इन यूएसए’ पिस्तौल बरामद हुई है.
पूछताछ में सुहैब ने खुलासा किया कि उसने बरामद हथियार से दो-तीन महीने पहले इंदिरापुरम में हुई डकैती में अपने साथियों समीर, अफजल और मनीष के साथ भाग लिया था.
पिस्तौल उसके साथी अफजल ने मेरठ से 5,000 रुपए में खरीदी थी. डकैती के बाद वह फरार चल रहा था और हाल में अपने मित्र की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने आया था.
आरोपी के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों चांदनी महल, कमला मार्केट, प्रसाद नगर, करोल बाग, दरियागंज, नबी करीम और सदर बाजार में लूट, झपटमारी, चोरी और आर्म्स एक्ट के 14 से अधिक मामले दर्ज हैं.
Police ने बताया कि यह गिरफ्तारी न केवल इंदिरापुरम डकैती मामले में महत्वपूर्ण प्रगति है, बल्कि दिल्ली में सक्रिय लुटेरों के नेटवर्क पर भी करारा प्रहार है. Police ने कहा कि राजधानी को अपराधमुक्त बनाने के लिए इस तरह की सघन कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
Police अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के पास से एक अत्याधुनिक ‘मेड इन यूएसए’ पिस्तौल, एक मैगजीन, दो जिंदा कारतूस और एक चोरी की बजाज पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई है, जो थाना सदर बाजार से चोरी हुई थी. Police पता लगाने का प्रयास कर रही है कि मेड इन यूएसए पिस्तौल कहां से मिली थी.
इसी क्रम में पिछले दिनों दिल्ली के द्वारका की स्पेशल स्टाफ Police ने गैंगस्टर अनिल छिपी गैंग के मोस्ट वांटेड गुर्गे विकास बग्गा को गिरफ्तार किया था.
विकास बग्गा लंबे समय से दिल्ली और Haryana Police के लिए सिरदर्द बना हुआ था. मुखबिर से सूचना मिली थी कि वह द्वारका इलाके में किसी बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहा था. इसी सूचना के आधार पर स्पेशल स्टाफ की टीम ने उसे गिरफ्तार किया था.
उस पर कई गंभीर अपराधों, लूट, रंगदारी और अवैध हथियार रखने के मामले दर्ज थे. Police अधिकारियों ने बताया कि काफी दिनों से विकास की तलाश Police कर रही थी और विकास लगातार अपनी लोकेशन भी बदल रहा था.
–
एसएके/एबीएम
You may also like

ये हैं देश के तीन सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित जिले, देखें लिस्ट में किसका है नाम, यहां जवानों का बड़ा ऑपरेशन

Naagin 7: प्रियंका चाहर चौधरी हैं एकता कपूर की अगली नागिन, सलमान खान भी देखकर शॉक्ड, अंकित गुप्ता का पूछा हाल

नकली शराब का एपिक सेंटर बोकारो! ऑडी, सफारी और एंडेवर जैसी लग्जरी कारों से बिहार में सप्लाई

Greater Afghanistan Map: तालिबान ने लॉन्च किया ग्रेटर अफगानिस्तान का नक्शा, पाकिस्तान के कई हिस्से शामिल, बोला- लाहौर तक फहराएंगे झंडा

नोएडा सेक्टर-56 के लोगों को नहीं मिल रहा पानी, दिवाली से पहले शुरू हुआ जल संकट अब तक बरकरार




