Mumbai , 24 सितंबर (आईएएनस). वरिष्ठ Actor रजा मुराद ने Wednesday को अपने पिता मुराद की 114वीं जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
Actor ने इंस्टाग्राम पर पिता के साथ तस्वीर पोस्ट की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “आज मेरे दिवंगत पिता, मुराद साहब की 114वीं जयंती है (24.09.1911). वह एक मशहूर कैरेक्टर आर्टिस्ट थे, जिनका फिल्मी सफर 1940 के दशक की शुरुआत से लेकर 1990 के दशक के अंत तक चला. मैंने भी उनके नक्श-ए-कदम पर चलते हुए अभिनय की राह चुनी. उन्होंने ही मुझे 1969 में एफटीआईआई, पुणे में दाखिला दिलवाया था. मेरे पिता ने मुझे अनुशासन, समय की पाबंदी और प्रोफेशनल होने का महत्व सिखाया. एक Actor के तौर पर उनका सफर बहुत ही शानदार रहा.”
उन्होंने आगे लिखा, “वह उर्दू और फारसी में बेहद निपुण थे. साथ ही, वह एक बहुत ही नेक दिल इंसान थे, जो जरूरत के समय दोस्तों की आर्थिक मदद करते रहते थे, लेकिन कभी अपनी दी हुई मदद वापस नहीं मांगते थे. उन्होंने 24 अप्रैल 1987 को इस दुनिया को अलविदा कहा. ऊपर वाला उनकी पुण्य आत्मा को शांति दे. आमीन.”
Actor के पिता मुराद का असल नाम हामिद अली मुराद था, लेकिन वह मुराद नाम से मशहूर थे. वह भारतीय सिनेमा के एक सम्मानित कैरेक्टर आर्टिस्ट थे.
मुराद ने अपने करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उनकी फिल्में 1940 से 1980 के बीच की हैं. इसलिए उन्हें अंग्रेजों के जमाने का Actor भी कहा जाता है.
उन्होंने साल 1943 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत फिल्म ‘नजमा’ से की थी. लेकिन उन्हें असल पहचान महबूब खान की ‘अनमोल घड़ी’, ‘अंदाज’, ‘आन’, और ‘अमर’ जैसी फिल्मों में काम करके मिली थी.
उनकी पॉपुलर फिल्मों की बात करें तो वह ‘आन’, ‘अंदाज’, ‘अनमोल घड़ी’, ‘दिलवाला’, ‘दो बीघा जमीन’, ‘मुगल-ए-आजम’ (दिलीप कुमार के साथ), ‘नजमा’ से लेकर ‘औलाद’ जैसी फिल्मों में नजर आए.
–
एनएस/एएस
You may also like
बिहार चुनाव: कांग्रेस की 'वोट चोरी' पिच को 'घुसपैठ' के बारे में बताकर काउंटर करेगी बीजेपी
VLF Mobster 135 या TVS Ntorq 125...जानिए राइडर्स के लिए कौन बेहतर? खरीदने से पहले जानें संभावित कीमत और फीचर्स
TV इंडस्ट्री में मातम! 'वीर हनुमान' एक्टर वीर शर्मा और उनके भाई की मौत, आग में दम घुटने से बच्चों ने गंवाई जान
मछुआरों की आय दोगुनी करने की दिशा में कदम, बिहार सरकार ने शुरू की “नाव एवं जाल पैकेज वितरण योजना”
मथुरा में महिला पुलिस टीम ने किया पहला शॉर्ट एनकाउंटर, लुटेरा राकेश कुमार गिरफ्तार