चंडीगढ़, 17 सितंबर . पंजाब Police ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए Pakistan से जुड़े नशा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. अमृतसर कमिश्नरेट Police ने वडाली, छेहरटा से यासिन मोहम्मद को गिरफ्तार किया और उसके पास से 7.122 किलोग्राम हेरोइन बरामद की.
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह सिंडिकेट मोगा निवासी जगप्रीत सिंह उर्फ जग्गा द्वारा संचालित किया जा रहा था. वह Pakistan स्थित तस्करों के संपर्क में था और उनके दिशा-निर्देशों पर हेरोइन की सप्लाई पंजाब के मल्लवा क्षेत्र में कर रहा था.
अमृतसर Police ने इस मामले में केस दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है. Police का कहना है कि अब जांच का मकसद पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करना है, जिसमें न केवल तस्करी के स्रोत और वितरण के लिंक शामिल होंगे, बल्कि तस्करों के बीच की कड़ी भी उजागर की जाएगी.
Police ने बताया कि यह गिरोह Pakistan के तस्करों के साथ मिलकर पंजाब के विभिन्न हिस्सों में नशे की सप्लाई कर रहा था. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि जगप्रीत सिंह ने तस्करी के इस पूरे नेटवर्क को संचालन करने के लिए कई लोगों को अपने साथ जोड़ा था और वे इस अवैध कारोबार से अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे थे.
पंजाब Police ने कहा कि यह कार्रवाई राज्य में नशा तस्करी को खत्म करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है. पंजाब Police इस मामले में पूरी गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही पूरे तस्करी नेटवर्क के बारे में और भी खुलासे किए जाएंगे.
डीजीपी पंजाब Police के आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में कहा गया, “अमृतसर के छेहरटा Police थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा नेटवर्क के आगे-पीछे के संबंधों सहित सम्पूर्ण गठजोड़ का पता लगाने के लिए गहन जांच चल रही है.”
डीजीपी पंजाब Police ने आगे कहा, “पंजाब Police नशा तस्करी को समाप्त करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और यह कार्रवाई इस प्रतिबद्धता का प्रमाण है. हम नशे के खिलाफ लड़ाई में किसी भी प्रकार के समझौते के लिए तैयार नहीं हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि पंजाब को एक सुरक्षित और स्वस्थ प्रदेश बनाया जाए.”
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
महिला वर्ल्ड कप: पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा, भारतीय टीम मजबूत स्थिति में
IPL 2026 Auction: 3 अंडररेट खिलाड़ी जिनपर हो सकती है पैसों की बारिश
राजनाथ सिंह करेंगे ऑस्ट्रेलिया की यात्रा, व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूती
दार्जिलिंग में बादल फटने और भारी बारिश से अभूतपूर्व तबाही, सिक्किम से संपर्क टूटा : हर्षवर्धन श्रृंगला
बिहार में 6 अक्टूबर को सीट शेयरिंग पर राजद नेता तेजस्वी के साथ झामुमो की बैठक