New Delhi, 14 अक्टूबर . केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने Monday को राजधानी दिल्ली में विकसित India बिल्डथॉन (वीबीबी) 2025 का उद्घाटन किया.
उद्घाटन सत्र के दौरान, Union Minister ने छात्रों से बातचीत की और देश भर के स्कूलों और भाग लेने वाले छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी के लिए सराहना की.
Union Minister ने कहा कि विकसित India का निर्माण प्रतिभाशाली स्कूली छात्रों के कंधों पर होगा. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 2047 तक विकसित India के Prime Minister मोदी के सपने को वीबीबी जैसे परिवर्तनकारी प्रयासों के माध्यम से साकार किया जाएगा. उन्होंने छात्रों से देश के भविष्य को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाने का भी आह्वान किया.
उन्होंने कहा, “यहां से निकले इनोवेटिव आइडियाज नए वैश्विक मॉडल बनाने और घरेलू व वैश्विक चुनौतियों के समाधान खोजने का मार्ग प्रशस्त करेंगे.”
उद्घाटन सत्र के बाद दो घंटे की एक नवाचार चुनौती भी आयोजित की गई, जिसमें 6 से 12वीं कक्षा के छात्रों ने एक लाइव टिंकरिंग सत्र में भाग लिया, जिसमें कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्रों ने चार विषयों, आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी, वोकल फॉर लोकल, और समृद्धि पर आधारित प्रोटोटाइप बनाने के लिए टीमों में काम किया.
इस कार्यक्रम का एक विशेष आकर्षण स्कूल स्पॉटलाइट्स था, जिसमें दूरदराज के क्षेत्रों, आकांक्षी जिलों, पहाड़ी राज्यों और सीमांत क्षेत्रों के 150 स्कूलों ने अपनी प्रगति और अनुभव साझा किए.
Union Minister ने छात्रों और शिक्षकों के साथ बातचीत करने के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल, मथुरा रोड और दिल्ली कैंट स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 का भी दौरा किया.
प्रधान ने छात्रों के विभिन्न प्रोजेक्ट्स का अवलोकन किया और उनकी सीखने की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की. उनकी रचनात्मकता और उत्साह की सराहना करते हुए, उन्होंने छात्रों को जिज्ञासु बने रहने के लिए प्रोत्साहित किया और उनकी असाधारण रचनात्मकता की सराहना की, जो ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य की प्राप्ति में सक्रिय योगदान देगी.
–
एमएस/एबीएम
You may also like
सब जूनियर की राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप 2025 की टीम में मुरादाबाद के मनमीत व सुहानी ने बनाई जगह
Happy Birthday Gautam Gambhir: टीम इंडिया जीतकर देगी गौतम गंभीर को बर्थडे गिफ्ट, वेस्टइंडीज को खास दिन पटकने की प्लानिंग तैयार
14 अक्टूबर 2025 वृश्चिक राशिफल : व्यापारियों को होगा तगड़ा मुनाफा, सेहत का मिलेगा साथ
चार साल से लंबित बदनी मीणा का अनुग्रह अनुदान भुगतान, सांसद डॉ. मन्नालाल रावत के हस्तक्षेप से फाइल आगे बढ़ी
Rubicon Research IPO GMP पहुंचा उच्चतम स्तर पर, मिला 109 गुना सब्सक्रिप्शन, जानें शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के स्टेप्स और लिस्टिंग डेट