चंडीगढ़, 10 मई . भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान हो गया. हालांकि शनिवार को इस घोषणा के बाद कुछ ही देर में पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन भी किया. इस पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि देश को पाकिस्तान से सर्तक रहने की जरूरत है. दोनों देशों के बीच सीजफायर का फैसला लेने के बाद पाकिस्तान का उत्तरदायित्व बनता है कि वह इस पर अमल करे.
समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि शनिवार की शाम 5 बजे से सीजफायर की घोषणा की गई. इसके कुछ घंटे के बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है.
मनीष तिवारी ने ‘युद्ध विराम’ शब्द पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई युद्ध की परिस्थिति नहीं थी, इसलिए ‘युद्धविराम’ शब्द गलत है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों के लिए सजा दी जा रही थी. सबसे ज्यादा जरूरी है कि पाकिस्तान आतंकी गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के बजाय इसपर लगाम लगाए.
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने देश को पाकिस्तान से सचेत रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में सिविलियन गवर्नमेंट है. लेकिन वहां सरकार और फौज के बीच हमेशा से दरार रही है. वहां फौज अपनी मनमर्जी करती है.
मनीष तिवारी ने पाकिस्तान के साथ युद्ध विराम पर लिए गए फैसले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के प्रधानमंत्री की तारीफ पर कहा कि सरकार के हर फैसले पर विपक्ष पूरी तरह साथ खड़ा है. पूरा देश चाहे विपक्ष हो या सत्ताधारी, सभी इस मुद्दे पर एकजुट हैं. भारतीय सेना के फैसले और कार्रवाई की सारे विपक्ष ने स्वागत और सराहना की है. देशवासी एकजुट होकर सरकार के फैसले के साथ खड़े रहे हैं. यह देश की आंतरिक ताकत का जीता जागता उदाहरण है.
ज्ञात हो कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के जवाबी हमलों का भारतीय सेना ने सटीक जवाब दिया है. इसके लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. पी. चिदंबरम ने एक लेख के जरिए मोदी सरकार की युद्ध नीति की सराहना की है.
–
एएसएच/एएस
The post first appeared on .
You may also like
India-Pak tension: जयपुर के बस्सी में मिला भारी मात्रा में विस्फोटक, ले जा रहे थे गाड़ी में भरकर, पुलिस और प्रशासन के....
टूरिस्ट फैमिली: राजिनीकांत और प्रभुदेवा ने की फिल्म की सराहना
पाकिस्तान को मिला करारा जवाब, अब भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति : सपा प्रवक्ता फखरुल हसन
चीन के दुश्मनों को 6th जेनरेशन फाइटर जेट से पाट देना चाहता है जापान? भारत के पार्टनर को दिया GCAP विमान का ऑफर
Virat Kohli Retire From Test Cricket: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, अब सिर्फ वनडे मैच ही खेलेंगे