Patna, 9 अक्टूबर . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने ‘हर घर में एक Governmentी नौकरी’ देने का ऐलान किया है. उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक और युगांतकारी घोषणा बताया है.
तेजस्वी यादव ने से कहा कि उनकी Government बनने के 20 दिनों के अंदर एक ऐसा अधिनियम बनाया जाएगा, जिसके तहत बिहार के हर परिवार में कम से कम एक Governmentी नौकरी सुनिश्चित की जाएगी. इस घोषणा को राज्य के कई विशेषज्ञों से सलाह-मशविरा के बाद तैयार किया गया है.
तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार में ऐसा कोई परिवार नहीं होगा, जिसके पास Governmentी नौकरी न हो. यह हमारा संकल्प है और हम इसे पूरा करेंगे. इसके लिए किसी प्रमाण की जरूरत नहीं है. हमने पिछले 17 महीनों में पांच लाख नौकरियां दी हैं और लगभग 3.5 लाख नौकरियों को प्रक्रियाधीन किया है.”
उन्होंने आगे कहा कि जब हर घर में Governmentी नौकरी होगी, तब बिहार की जनता पूरी ताकत से उनकी Government के साथ काम करेगी और राज्य की विकास यात्रा में तेजी आएगी.
तेजस्वी ने इस अवसर पर महागठबंधन में सीट बंटवारे के फॉर्मूले को लेकर कहा कि सीट शेयरिंग का मसला महत्वपूर्ण है, लेकिन फिलहाल हम इस पर आगे बात करेंगे.
इससे पहले तेजस्वी यादव ने ‘माई-बहिन मान योजना’ का ऐलान किया था. बिहार के नेता प्रतिपक्ष ने कहा था कि जब बिहार में उनकी Government बनेगी, तो वे इस योजना के जरिए महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने 2,500 रुपए की राशि सहयोग के तौर पर भेजेंगे.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की वोटिंग दो चरणों में होगी, जिसमें पहले चरण का मतदान 6 नवंबर (121 सीटें) और दूसरा चरण 11 नवंबर (122) को होगा. वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी और इसी के साथ चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे.
–
वीकेयू/एबीएम
You may also like
किडनी की पथरी हो या फिर किडनी को` नया जीवन देना हो, सबसे आसान और कारगर घरेलु उपाय
Sihora Industries Ltd IPO: 66 रुपये प्रति शेयर की प्राइस, 10 अक्टूबर से सब्सक्रिप्शन विंडो ओपन, चेक करें GMP सहित अन्य डिटेल्स
छात्रा की मजेदार उत्तर पुस्तिका ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम
सिगरेट या गुटका छुड़वा देगा रसोई का यह` एक मसाला, एक्सपर्ट ने कहा तंबाकू लेने की इच्छा ही नहीं होगी
बीजेपी के शासन में दलितों के खिलाफ अन्याय: केसी वेणुगोपाल का आरोप