Lucknow, 4 अक्टूबर . भाजपा राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने बरेली में हालिया तनावपूर्ण घटनाओं को लेकर विपक्ष की प्रतिक्रिया की कड़ी आलोचना की है. दिनेश शर्मा ने कहा कि विपक्ष को आग में ‘घी’ डालने का काम करने के बजाय शांति, चैन और सुख से रहने वाले लोगों की सहायता करनी चाहिए.
दरअसल, ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद के बाद बरेली में हुई हिंसा और पथराव की घटनाओं के बीच Samajwadi Party (सपा) के प्रतिनिधिमंडल को प्रशासन ने रोका था. राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने विपक्ष पर उकसावे की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, “सपा सद्भावना से रहने वाले लोगों को एकजुट करने के बजाय उकसाने का काम करती है, जो उचित नहीं है. उन्होंने एक बार भी नहीं कहा कि पत्थरबाजी नहीं होनी चाहिए.”
बरेली में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया, जिसके बाद Police ने लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रित किया. यूपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के नेतृत्व में सपा प्रतिनिधिमंडल को कानून-व्यवस्था का हवाला देकर बरेली जाने से रोका गया. शर्मा ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि विपक्ष की ऐसी हरकतें राज्य की शांति भंग करने वाली हैं. उन्होंने कहा कि सद्भाव बनाए रखने के लिए सभी को जिम्मेदार भूमिका निभानी चाहिए.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) को लेकर ओमप्रकाश राजभर के हालिया बयान पर दिनेश शर्मा ने कहा, “भाजपा दलित, पिछड़े, आदिवासी और सभी अनुसूचित जातियों के लिए समर्पित है. भाजपा का एकमात्र उद्देश्य आत्मनिर्भर India और विकसित India का निर्माण है. हम सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्यरत हैं.”
भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की टिप्पणी की दिनेश शर्मा ने आलोचना की. उन्होंने कहा, “उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष (राहुल गांधी) की जुबान तो कभी मलेशिया, कभी इटली, कभी कोलंबिया में खुलती है. विदेशी भाव उनके हृदय में जिन्न की तरह बैठ जाता है, इसलिए Pakistan की भाषा बोलने लगते हैं. ऐसे बयान देशहित के खिलाफ हैं.”
–
एससीएच
You may also like
12 घंटे के बाद दूसरी मुठभेड़, शोभित ठाकुर की हत्या में फरार 25-25 हजार के दो और इनामी आरोपित गिरफ्तार
स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी सहित तीन लोग हुए साइबर अपराधियों के शिकार
रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर राहुल गांधी का समर्थन, न्याय की मांग
The Conjuring: Last Rites ने भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
सरसंघचालक के दायित्व पर रहते हुए हेडगेवार स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में जेल गए: त्रिलोक