Mumbai , 30 जुलाई . फिल्म ‘परम सुंदरी’ के मेकर्स ने Wednesday को फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज कर बताया कि यह फिल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
जाह्नवी कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और मैडॉक फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसमें फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया गया है.
पोस्टर में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक शर्ट, जींस और कंधे पर बैग के साथ हैंडसम लुक में नजर आ रहे हैं. वहीं जाह्नवी कपूर एक पारंपरिक साड़ी में क्लासिकल डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं.
मोशन पोस्टर में दोनों कलाकार एक-दूसरे के रास्ते से गुजरते हुए नजर आते हैं, जिससे यह एक क्रॉस-कल्चरल (दो अलग संस्कृतियों के बीच) प्रेम कहानी लगती है. वहीं, मोशन पोस्टर के अंत में लिखा है, “फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में 29 अगस्त 2025 को रिलीज होगी.”
इसके साथ यह भी बताया गया कि फिल्म का पहला गाना ‘परदेसीया’ Wednesday को रिलीज हो गया है. वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “दिनेश विजान लेकर आ रहे हैं इस साल की सबसे अच्छी लव स्टोरी ‘परम सुंदरी. 29 अगस्त को सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज की जाएगी.”
फिल्म ‘परम सुंदरी’ एक उत्तर भारतीय लड़के (जिसका किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा निभा रहे हैं) और एक दक्षिण भारतीय लड़की (जिसकी भूमिका जाह्नवी कपूर अदा कर रही हैं) की लव स्टोरी पर केंद्रित है. इस तरह यह एक उत्तर भारतीय और एक साउथ इंडियन लड़की के बीच की प्रेम कहानी है. फिल्म की शूटिंग केरल में हुई है.
केरल के खूबसूरत बैकवॉटर (झीलों और नहरों) बैकग्राउंड, रोमांस, हंसी-मजाक, हलचल और कई सारे ट्विस्ट फिल्म में देखने को मिलेंगे.
मैडॉक फिल्म्स मेकर्स ने वैराइटी को बताया था, “यह फिल्म मणिरत्नम सर की ‘साथिया’ (तमिल ड्रामा-रोमांस फिल्म ‘अलाई पयूथे’ की हिंदी रीमेक) जैसी फिल्मों की तरह है.”
दिनेश विजान ने बताया, “फिल्म में जाह्नवी कपूर एक दक्षिण भारतीय लड़की और सिद्धार्थ एक दिल्ली के लड़के का किरदार निभा रहे हैं. इन दोनों किरदारों का मिलाप दर्शकों को काफी अच्छा लगेगा. फिल्म की कहानी दक्षिण भारतीय ‘सुंदरी’ और दिल्ली के ‘परम’ के रूप में एक खूबसूरत कहानी का वादा करती है.”
–
एनएस/एएस
The post ‘परम सुंदरी’ का मोशन पोस्टर और पहला गाना रिलीज, जाने कब सिनेमाघरों में आएगी फिल्म appeared first on indias news.
You may also like
हरिद्वार में आपरेशन कालनेमि: 44 बहरूपी बाबा पकड़े गए
Skin Care Tips- क्या आप चेहरे कि स्कीन को टाइट और चमकदार बनाना चाहते हैं, जानिए इसका तरीका
Health Tips- इन लोगो को भूलकर भी नहीं पीना चाहिए दूध, जहर का करता हैं काम
Jyotish Tips- पूजा की थाली में इन चीजों को जरूर रखें, इनके बिना पूजा रह जाती हैं अधूरी
General Knowledge- दुनिया के इन देशों में मिलती हैं सबसे ज्यादा सैलरी, जानिए इनके बारे में